Asia Cup 2025: एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। अब टीम बहुत ही जल्द टूर्नामेंट के लिए रवाना हो सकती है। एशिया कप 9 सितंबर से शुरु होगा। टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियां पुख्ता करने में जुटी हुई है। टूर्नामेंट का पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा और दूसरा मैच भारत और यूएई के मध्य 10 सितंबर को होगा।
बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के लिए 19 अगस्त को ही टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है। टीम में 10 खिलाड़ी तो ऐसे हैं, जोकि इसमें सेलेक्ट होना डिजर्व करते थे। लेकिन पांच खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें प्रदर्शन के आधार पर आंका जाता तो शायद उन्हें टीम में जगह नहीं मिलती। मगर उन्हें केवल सिफारिश के कारण टीम में जगह मिली है। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी-
Asia Cup टीम में जगह डिजर्व करते थे सिर्फ ये 10 खिलाड़ी
एशिया कप (Asia Cup) के लिए बीसीसीआई (BCCI) द्वारा 19 अगस्त को भारतीय टीम (Team India) की घोषणा कर दी गई है। बोर्ड ने इस टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह दी है जिनमें सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को कप्तान बनाया गया है। उनके साथ शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। सूर्या की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी शानदान रहा है जिस कारण बोर्ड ने उन पर भरोसा दिखाया है। वहीं शुभमन गिल मौजूदा समय में धांसू फॉर्म में चल रहे हैं, जिस कारण मुख्य चयनकर्ता ने उनकी टी20 टीम में वापसी कराई है।
इन खिलाड़ियों के अलावा बोर्ड ने प्रदर्शन के आधार पर अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को टीम में जगह दी है। ये सभी स्टार खिलाड़ी एशिया कप में अपना जलवा बिखेरते दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें: 100 फिफ्टी 350 से ज्यादा विकेट, ऑस्ट्रेलिया के महान ऑलराउंडर की रुकी सांसे, अचानक पहुंचे स्वर्गलोक
5 को सिफारिश से मिल गया मौका
बोर्ड ने ऊपर बताए गए 10 खिलाड़ियों के आलावा बाकि के सभी 5 खिलाड़ियों को केवल सिफारिश पर ही टीम में जगह दी है। अगर प्रदर्शन के आधार पर उन्हें आंका जाता तो एशिया कप (Asia Cup) की टीम में उन्हें जगह मिलना मुश्किल था।
हर्षित राणा (Harshit Rana): इस सूची में सबसे पहला नाम हर्षित राणा का है। उन्हें टीम में तो चुना गया है लेकिन वह मैच में कुछ खास किफायती साबित नहीं होते हैं। वह अक्सर ही काफी महंगे साबित होते हैं, जिसका विपक्षी टीम खूब फायदा उठाती है। बता दें हर्षित केकेआर से ताल्लुख रखते हैं, जिस कारण कोच गौतम गंभीर ने उन्हें इस स्क्वॉड में जगह दी है।
रिंकू सिंह (Rinku Singh): हर्षित बाद सूची में अगला नाम रिंकू सिंह का आता है। वह भी इस स्क्वॉड में रहना डिजर्व नहीं करते थे। वह पिछली कुछ पारियों से फ्लॉप हो रहे हैं। साथ ही रिंकू आईपीएल 2025 में भी फ्लॉप रहे हैं उसके बावजूद उन्हें इस टूर्नामेंट में शामिल किया गया है। वह भी केकेआर का हिस्सा हैं जिस कारण फैंस कयास लगा रहे हैं कि उन्हें इसमें जगह दी गई है।
शिवम दुबे (Shivam Dube): अगला नाम शिवम दुबे का है वह पिछले साल से टीम से बाहर चल रहे थे। उन्हें इस साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया गया था। शिवम दुबे भी आईपीएल में फ्लॉप ही रहे थे। लेकिन उसके बाद भी शिवम को इस टूर्नामेंट में शामिल किया है।
तिलक वर्मा (Tilak Varma): आईपीएल 2025 में तिलक वर्मा का प्रदर्शन बेहद औसत रहा। उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं किया जाना चाहिए था लेकिन उसके बाद भी उन्हें एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम में शामिल किया गया है। दरअसल, सूर्यकुमार यादव एमआई के खिलाड़ी हैं और तिलक भी एमआई का हिस्सा हैं, जिसके चलते उन्हें इस टूर्नामेंट में शामिल होने का अवसर मिल पाया है।
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma): अंत में इस सूची में जितेश शर्मा आते हैं। अगर आईपीएल 2025 में जितेश की एक-दो पारी को छोड़ दिया जाए तो वह फ्लॉप ही रहे हैं। उन्हें केवल आईपीएल ट्रॉफी जितने के कारण ही इस टूर्नामेंट में जगह दी गई है। उन्होंने इंडिया के लिए खेले मैचों में भी कुछ ख़ास नहीं किया है।
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और हर्षित राणा।
स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल।
FAQs
एशिया कप की टीम में मुंबई इंडियंस के कितने खिलाड़ियों को जगह मिली है?
एशिया कप में कितनी टीमें हिस्सा ले रही हैं?
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से होने वाले ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, पूरे 15 Unmarried खिलाड़ियों को मिला मौका