Posted inAsia Cup

‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ बनने की रेस में बने हुए हैं सिर्फ ये 2 खिलाड़ी, इन्ही में से कोई एक घर लेकर जायेगा ट्रॉफी

Only these 2 players are in the race to become 'Player of the Tournament', only one of them will take home the trophy

Player of the Tournament – जैसा की आप सब जान ही चुके होंगे कि एशिया कप 2025 (Asia Cup) अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है और अब हर किसी की नजरें सिर्फ फाइनल पर टिकी हैं। भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच होने वाले इस खिताबी मुकाबले से पहले एक और सवाल सबको रोमांचित कर रहा है—आखिरकार इस बार का ‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ (‘Player of the Tournament’) कौन बनेगा?

दरअसल, अगर पूरे टूर्नामेंट के प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह साफ दिखता है कि ट्रॉफी के सबसे बड़े दावेदार सिर्फ दो भारतीय सितारे – कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)हैं। बता दे दोनों ने अपने-अपने खेल से पूरे टूर्नामेंट में दबदबा बनाया है और रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़े हैं।

कुलदीप यादव – गेंदबाजी में रचा इतिहास

'प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट' बनने की रेस में बने हुए हैं सिर्फ ये 2 खिलाड़ी, इन्ही में से कोई एक घर लेकर जायेगा ट्रॉफी 1दरअसल, भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इस एशिया कप (Asia Cup) में शानदार प्रदर्शन किया है। आकड़ो बात करे तो श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मैच में उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट झटका और इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इतना ही नहीं कुलदीप अब T20 एशिया कप (Asia Cup) के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं।

Also Read – विराट कोहली के नक्शे कदम पर चला ये स्टार खिलाड़ी, करोड़ों में खरीद डाली अपनी टीम

आपको बता दे उन्होंने अब तक 6 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं। वहीं इससे पहले यह रिकॉर्ड UAE के अमजद जावेद के नाम था, जिन्होंने 2016 एशिया कप (Asia Cup) में 12 विकेट लिए थे। इतना ही नहीं कानपुर के इस चाइनामैन गेंदबाज ने न सिर्फ विकेट झटके बल्कि महत्वपूर्ण मौकों पर विपक्षी टीमों की लय भी बिगाड़ी।

और तो और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी कई मौकों पर माना कि कुलदीप (Kuldeep Yadav) का प्रदर्शन टीम की जीत का बड़ा आधार रहा है। ऐसे में गेंदबाजी के मोर्चे पर कुलदीप (Kuldeep Yadav) का ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ (‘Player of the Tournament’) बनना तय सा लगता है।

अभिषेक शर्मा – रन मशीन बने युवा ओपनर

वहीं अगर बल्लेबाजी की बात करें तो इस बार सुर्खियों में सिर्फ एक ही नाम है—अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)। इस युवा ओपनर ने एशिया कप 2025 (Asia Cup) में बल्ले से धमाल मचाया है। याद दिला दे श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में उन्होंने 34 रन पूरे करते ही इतिहास रच दिया। और तो और अभिषेक अब T20 एशिया कप (Asia Cup) के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।

इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (281 रन, 2022) और विराट कोहली (276 रन, 2022) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया। अभिषेक (Abhishek Sharma) ने अभी तक 282 से ज्यादा रन ठोक डाले हैं और टूर्नामेंट में उनका बल्ला लगातार रन उगल रहा है। साथ ही उनकी आक्रामक शुरुआत ने भारत को हर मैच में मजबूत नींव दी है।

लिहाज़ा, तेजतर्रार शॉट्स और विपक्षी गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाने की कला ने उन्हें टूर्नामेंट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बना दिया है। ऐसे में कुलदीप (Kuldeep Yadav) के अलावा ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ (‘Player of the Tournament’) अभिषेक का बनना तय सा लगता है।

ट्रॉफी किसके हिस्से जाएगी?

ऐसे में अब सवाल यही है कि ‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ (‘Player of the Tournament’) की ट्रॉफी किसके हाथ में जाएगी? क्यूंकि अगर गेंदबाजी में देखेंगे तो कुलदीप यादव ने इतिहास रचा है, वहीं बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन बेमिसाल रहा है।

और तो और दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम के लिए मैच-विनर साबित हुए हैं। लिहाज़ा, ऐसे में फाइनल के प्रदर्शन के आधार पर यह तय होगा कि ट्रॉफी किसके पास जाएगी, लेकिन इतना तय है कि यह भारतीय खिलाड़ियों में से किसी एक के नाम ही हो सकती है।

Also Read – 3 कारण क्यों टीम इंडिया ही जीतेगी एशिया कप 2025 का फाइनल, पाकिस्तानियों को एक बार फिर चटाएगी धूल

FAQs

एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए हैं?
कुलदीप यादव ने अब तक 13 विकेट चटकाकर एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है।
एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं?
भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने 282 से ज्यादा रन बनाकर मोहम्मद रिजवान और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!