Posted inAsia Cup

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खेलने वाले सिर्फ ये 7 खिलाड़ी जायेंगे एशिया कप, बाकी की कोच गंभीर कर रहे छुट्टी

asia cup

Asia Cup: भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जा रही है, जिसका नाम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 रखा गया है। और इसी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच इस वक़्त बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। अब मैच की बारीकियों की बात करें तो 4 जुलाई शुक्रवार को मैच का तीसरा दिन है और अभी इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही है। वहीं, अब इस टेस्ट सीरीज के बाद भारत को एशिया कप खेलना है।

अब एशिया कप पर रहेगी नज़र

Asia cup

इसके अलावा गौर करने के बात ये है इस सीरीज़ के ख़त्म होने के कुछ दिन बाद ही एशिया कप (Asia Cup) शुरू होने वाला है जोकि टी 20 फॉर्मेट में खेला जायगा। और हेड कोच गौतम गंभीर इस टेस्ट में हर खिलाडी पर नज़र बनाये हुए है। ऐसा इसलिए क्यूंकि ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि जो खिलाडी इस सीरीज़ में अच्छा परफॉर्म करेंगे उन्हें ही एशिया कप 2025 (Asia Cup) में मौका मिलेगा। आइये जानते है इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के स्क्वाड में कौन कौन है?

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का स्क्वाड

आपको बता दे भारतीय टीम का स्क्वाड में शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।   

कौन कौन हो सकता है बाहर ?

अब आपने इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का स्क्वाड देख ही लिए है और इसी स्क्वाड में से हेड कोच गौतम गंभीर 7 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते है। इन 7 खिलाड़ियों में कप्तान गिल, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, करुण नायर, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह का नाम हो सकता है।

ऐसे में एशिया कप (Asia Cup) में संभावित भारत के स्क्वाड की बात करे तो ये आपको कुछ इस प्रकार देखने को मिल सकती हैं। संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, नितीश रेड्डी, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

आगे तीन एशिया कप के मेज़बान तय 

वहीं एशिया कप 2025 (Asia Cup) का आयोजन 5 सितंबर से 21 सितंबर तक होने की संभावना है। और तो और इस 17 दिन के टूर्नामेंट को एशियन क्रिकेट काउंसिल ने लगभग तय कर लिया है। साथ ही बता दे शुरुआती कार्यक्रम के अनुसार, भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 7 सितंबर को हो सकता है। इसके अलावा खबर है कि टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा।

इसमें भाग लेने वाले सभी देशों को अपनी-अपनी सरकारों से मंजूरी मिलने वाली है। वहीं इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और यूएई की टीमें हिस्सा लेंगी। 

इसके अलावा बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका अगले तीन एशिया कप सीज़न के आधिकारिक मेजबान चुने जा चुके है। हालांकि टूर्नामेंट का फॉर्मेट बदलता रहेगा कभी टी 20 फॉर्मेट तो कभी ODI में एशिया कप (Asia Cup)  खेला जाएगा। 2027 में ODI, 2029 में टी20 और 2031 में फिर से ODI फॉर्मेट में एशिया कप खेला जायेगा। वहीं 2031 का टूर्नामेंट श्रीलंका में होगा। 

Also Read:एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय पाकिस्तान टीम फिक्स, बाबर-रिजवान की वापसी, सलमान आगा कप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!