Asia Cup: एशिया कप (Asia Cup) के लिए अब गिनती के दिन ही शेष रह गए हैं। जिसमें सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। टूर्नामेंट में कुल 8 देश हिस्सा लेंगी, जिनमें से 6 देशों (भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, हांग-कांग, अफगानिस्तान और ओमान) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम (Team India) इन सभी टीमों में सबसे ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है।
टूर्नामेंट का आगाज को 9 सितंबर से होगा लेकिन भारत के अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से होगी। भारत को 10 सितंबर से 19 सितंबर के बीच ग्रुप स्टेज का मैच खेलना है। जिसके लिए अब भारत की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ रही है। पूरे एशिया कप (Asia Cup) के लिए यही प्लेइंग के साथ ही टीम इंडिया (Team India) उतरेगी। संभवतः इन 11 खिलाड़ियों के अलावा कप्तान किसी भी 12वें खिलाड़ी को प्लेंग में जगह नहीं देंगे। तो आईए जानते हैं एशिया कप के सभी मैचों के लिए कैसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन-
गिल-अभिषेक कर सकते हैं पारी की शुरुआत
बता दे एशिया कप शुरु होने से पहले ही भारत की प्लेइंग इलेवन सामने आ रही है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि टूर्नामेंट में भारत के पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल द्वारा की जा सकती है। दोनो ही ओपनिंग जोड़ी सुपर हिट साबित होगी। दोनो ही खिलाड़ी गेम की मांग के अनुसार बल्लेबाजी करना जानते हैं। कप्तान सूर्यकुमार इन खिलाड़ियों के अलावा किसी अन्य के हाथ में ओपनिंग की जिम्मेदारी नहीं सौंपे। ऐसा इसलिए क्योंकि अभिषेक ने टी20 टीम में पिछले कुछ समय में काफी कुछ किया है और वहीं शुभमन गिल वर्तमान में धांसू फॉर्म में चल रहे हैं और साथ ही वह एशिया कप टीम के उपकप्तान भी हैं।
3-4-5 पर इन खिलाड़ियों का होगा कब्जा
ओपिंग के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर तिलक वर्मा को प्लेइंग में जगह दे सकते है। वहीं चौथे स्थान पर वह खुद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेंगे। इन दोनो के बाद पांचवे पायदान पर विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को जगह मिल सकती है। यह तीनों खिलाड़ी भारत की बल्लेबाजी और मजबूती प्रदान करेंगे।
वहीं इनके बाद भी भारत ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल प्लेइंग का हिस्सा हो सकते हैं जोकि भारत की बल्लेबाजी को और गहराई प्रदान करेंगे। इसके बाद गेंदबाजी की बात की जाए तो स्पिनर कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह भी प्लेइंग का हिस्सा हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए सामने आई 16 सदस्यीय Team India, टीम में एक साथ 5 ओपनर्स को मौका
एशिया कप के टीम इंडिया का शेड्यूल
पहला मैच- 10 सितंबर, भारत बनाम यूएई, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
दूसरा मैच- 14 सितंबर, भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
तीसरा मैच- 19 सितंबर, भारत बनाम ओमान, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
स्टैंडबाय: वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग
एशिया कप के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
Disclaimer: पूरे एशिया कप के यह हमारे संस्थान द्वारा बनाई गई संभावित प्लेइंग इलेवन है। अभी इस मैच के लिए आधिकारिक प्लेइंग इलेवन की घोषण नहीं की गई है।
FAQs
एशिया कप में भारत का पहला मैच कब खेला जाएगा?
एशिया कप किसे कप्तान बनाया गया है?
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में नहीं खेलेंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, ये लोग ही करेंगे बेंच गर्म और पिलाएंगे पानी