Posted inAsia Cup

दुबई में होगा पहलगाम का इंतकाम, ये 3 भारतीय खिलाड़ी अकेले पूरी पाकिस्तान टीम पर पड़ेंगे भारी

Pakistan Team

Pakistan Team: एशिया कप (Asia Cup) को शुरु होने में अब महज 2 दिन शेष रह गए हैं। टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरु हो जाएगा। फैंस के इंतजार की घड़ी अब खत्म होने वाली है। फैंस को इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अगर किसी मैच का इंतजार है तो वह है भारत बनाम पाकिस्तान मैच की। क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से ही बड़ी रायवलरी देखी गई है।

इस बार तो फैंस और भी ज्यादा उत्साहित हैं क्योंकि हाल ही में भारत में हुए पहगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय फैंस आक्रोश में हैं। वह किसी भी कीमत पर भारतीय टीम को इस मैच में जीतते हुए ही देखना चाहते हैं। बड़ा टूर्नामेंट होने के कारण दोनो देशों को आपस मैच खेलना ही पड़ा है। लेकिन अब दुबई में भारत के ये 3 खिलाड़ी पहलगाम हमले का इंतकाम पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) से लेंगे। भारत के ये 3 खिलाड़ी ही पाकिस्तान टीम पर भारी पड़ेंगे।

Pakistan Team पर भारी पड़ेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी

IND vs PAK

एशिया कप (Asia Cup) का आरंभ मंगलवार यानी की 9 सितंबर से होने वाला है। टूर्नामेंट में  भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा मैच 14 सितंबर को खेला जाना है। जिसके लिए भारतीय टीम में अभी से ही जीत का एटिट्यूड है। फैंस पाकिस्तान टीम को इस मैच में भारतीय टीम के हाथों हारते हुए देखना चाहते हैं और इस काम के लिए भारत के 3 खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ही काफी हैं।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

फैंस को 14 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए सबसे ज्यादा जसप्रीत बुमराह पर भरोसा है। बुमराह ऐसे खिलाड़ी हैं जोकि पाकिस्तानी टीम को इस मैच में बड़ी ही आसानी से मात दे सकते हैं। बुमराह की तेज तर्राक गेंदबाजी के आगे  पाकिस्तान टीम का टिक पाना आसान नहीं होगा। बुमराह पाकिस्तान का रिकॉर्ड हर टीम के खिलाफ ही शानदार है। बुमराह ने पिछले साल हुए टी20 विश्व कप में उन्होंने पाकिस्तान के 3 झटके थे।

हर्षित पांड्या (Hardik Pandya)

वहीं हार्दिक पांड्या भी पाकिस्तान के खिलाफ कहर बनकर टूटेंगे। हार्दिक तो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो में ही निपुण हैं। वह निचले  क्रम में आकर भारत की बल्लेबाजी लाइनअप को और मजबूती प्रदान करते हैं और इसके साथ ही वह बड़े से बड़े बल्लेबाज को चुटकियों में आउट भी कर सकते हैं। पिछले साल भारत को टी20 विश्व चैंपियन बनाने में भी हार्दिक का बड़ा योगदान था। उन्होंने अंत के ओवरों में अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट कर टीम को जीत दिलाई थी।

यह भी पढ़ें: Prithvi Shaw के साथ Under-19 World Cup खेलने वाले खिलाड़ी अब कहाँ हैं और क्या कर रहे हैं, यहाँ जानें पूरी बात

अक्षर पटेल (Axar Patel)

इस सूची में तीसरा नाम अक्षर पटेल का है। अक्षर को भले ही वह नाम और फेम ना मिला हो। लेकिन पाकिस्तान को ताश के पत्तों की तरह बिखेरने के लिए अक्षर की स्पिंग गेंदबाजी ही काफी है। अक्षर ने पिछले साल हुए टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की ईंट से ईंट बजा दी थी।

एशिया कप के लिए Team India का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

एशिया कप के लिए Pakistan Team का स्क्वाड 

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस राउफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम।

FAQs

IND vs PAK के बीच आखिरी मैच कब खेला गया था?
IND vs PAK के बीच आखिरी टी20 मैच टी20 विश्व कप में खेला गया था।
एशिया कप में कितनी टीमें हिस्सा लेने वाली है?
एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली है।

यह भी पढ़ें: England vs South Africa 2nd ODI Match Preview in Hindi: क्या इंग्लैंड करेगा वापसी या साउथ अफ्रीका सीरीज़ में बनाएगी बढ़त? पिच, मौसम और प्लेइंग XI की पूरी जानकारी

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!