PAK vs UAE Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आज पाकिस्तान और यूएई क्रिकेट टीम के बीच मैच होने जा रहा है। यह मैच वैसे तो 8:00 बजे से शुरू होने वाला था। लेकिन पहले खबरें आ रही थी कि पाकिस्तान (Pakistan Team) ने इस मैच को बॉयकॉट कर दिया है, जिस वजह से पाक टीम मैदान पर काफी लेट से पहुंची और अब यह मैच 8:00 बजे के बजाय 9:00 से शुरू हो सकता है।
UAE से मैच खेलेगी Pakistan Team

बता दें कि 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) के बीच मैच खेला गया था, जिस मैच के बाद इंडियन टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी ज्यादा खफा था और उसने आईसीसी से मैच रेफरी को बर्खास्त करने को कहा था।
लेकिन आईसीसी ने दोनों बार पाकिस्तान (Pakistan Team) की यह अपील ठुकरा दी थी। इसके बाद पाकिस्तान ने फैसला किया कि वो आज यूएई के खिलाफ होने जा रहा मैच नहीं खेलेगी और उस बॉयकॉट करेगी। इस बात का पहले ऐलान भी कर दिया गया कि पाकिस्तान यह मैच नहीं खेलेगा। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम स्टेडियम पहुंच रही है और वो मैच खेलने वाली है।
🚨 𝑹𝑬𝑷𝑶𝑹𝑻𝑺 🚨
The PCB has reportedly requested a one-hour delay to the Pakistan–UAE match in hopes of progress from the discussions.
Meanwhile, the team has left the hotel and is on its way to the ground.#PAKvUAE #Cricket #AsiaCup #Sportskeeda pic.twitter.com/iFFHUiOnSq
— Sportskeeda (@Sportskeeda) September 17, 2025
स्टेडियम पहुंच रही पाकिस्तान टीम
ज्ञात हो कि फाइनली पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) ने स्टेडियम जाने का मन बना लिया है और मैच अब 8:00 बजे के बजाय 9:00 से शुरू होने जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैच खेलने पहुंचने की बात सुन सोशल मीडिया पर फैंस इसका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। फैंस पाकिस्तान टीम को थूक कर चाटने वाली टीम बोल रहे हैं।
यानी कि टीम ने पहले बॉयकॉट करने को कहा और अब खेलने के लिए पहुंच गई। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) के लिए यह कोई नई बात नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम आय दिन अपनी हरकतों से अपनी फजीहत कराते रहती है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के बीच क्रिकेट जगत में हड़कंप! नशीली दवाओं के सहारे खेलता पकड़ा गया क्रिकेटर, ICC ने सुनाई कठोर सजा
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा PAK vs UAE मैच
मालूम हो कि पाकिस्तान और ओमान क्रिकेट टीम के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। बता दें कि आज का यह मैच जो भी टीम जीतेगी वो सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी और उसके पास ट्रॉफी जीतने का एक चांस बना रहेगा। अगर पाकिस्तान आज का मैच जीतती है तो वो सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर लेगी। वहीं अगर यूएई जीत जाती है तो वो सुपर 4 में पहुंच जाएगी।
एशिया कप 2025 का पॉइंट्स टेबल (ग्रुप ए)
