Posted inAsia Cup

Pakistan ने फिर शुरू किया अपना रोना, इस बार Handshake नहीं इस चीज को लेकर कर दी ICC से कंप्लेन

Pakistan again started its cry, this time it complained to ICC about this thing, not handshake.

Handshake – जैसा की हम सब जानते ही है कि भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) क्रिकेट मैच हमेशा से हाई-वोल्टेज ड्रामा लेकर आते हैं। लिहाज़ा मैदान पर बल्ला और गेंद से ज्यादा अक्सर विवाद सुर्खियां बटोर लेते हैं। एशिया कप 2025 (Asia Cup) सुपर-4 के दौरान भी यही देखने को मिला।

इससे पहले हैंडशेक (Handshake) विवाद को लेकर पाकिस्तान ने आईसीसी (ICC) के सामने गुहार लगाई थी, और अब एक नया मुद्दा खड़ा कर दिया है। दरअसल, इस बार शिकायत टीवी अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे के खिलाफ की गई है। तो आखिर क्या है ये पूरा मामला आइये विस्तार में जानते है। 

विवाद की जड़ – फखर ज़मान का आउट

Pakistan ने फिर शुरू किया अपना रोना, इस बार Handshake नहीं इस चीज को लेकर कर दी ICC से कंप्लेन 1दरअसल, हैंडशेक (Handshake) विवाद के बाद भारत के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर ज़मान 15 रन बनाकर आउट दिए गए। बता दे विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने उनका कैच लपकने का दावा किया।

Also Read – 308 का स्ट्राइक रेट, 188 बाउंड्री, Rohit-Virat से भी खतरनाक निकला ये बल्लेबाज, Red Ball Cricket में बनाए 1009 रन

इसके बाद ऑन-फील्ड अंपायर गाजी सोहेल ने मामले को टीवी अंपायर के पास भेजा। लिहाज़ा, रीप्ले में एक एंगल से साफ लगा कि गेंद पहले जमीन को छूकर सैमसन के दस्तानों तक पहुँची, लेकिन टीवी अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे ने फैसला भारत के पक्ष में दिया और ज़मान आउट करार दिए गए। और आउट के इस फैसले ने हैंडशेक (Handshake) विवाद के बाद फिर से पाकिस्तान को भड़का दिया।

पाकिस्तान का रोना-धोना जारी

हालांकि, आउट दिए जाने के बाद फखर ज़मान मैदान पर कुछ देर खड़े रहे और नाराज़गी जताई। और तो और इसके बाद पाकिस्तान टीम मैनेजर नवीद चीमा सीधे मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के पास शिकायत लेकर पहुंचे। मगर पायक्रॉफ्ट ने साफ कहा कि यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है।

फिर इसके बाद पाकिस्तान ने तुरंत आईसीसी (ICC) को ईमेल कर टीवी अंपायर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। याद दिला दे यह वही पाकिस्तान है जिसने हाल ही में हैंडशेक (Handshake) विवाद के बाद पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी। लेकिन आईसीसी (ICC) ने उस वक्त भी उनकी बात खारिज कर दी थी।

कप्तान सलमान अली आगा का बयान

साथ ही मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा,  “मुझे नहीं पता कि फैसला सही था या गलत, लेकिन मुझे लगा गेंद जमीन को छूकर गई थी। अगर फखर पावरप्ले तक खेलते रहते, तो हम 190 रन तक बना सकते थे।” लिहाज़ा, हैंडशेक (Handshake) विवाद के बाद उनके बयान से साफ है कि पाकिस्तान एक बार फिर हार को पचाने के बजाय बहाने ढूंढ रहा है।

हैंडशेक से लेकर टीवी अंपायर तक

और तो और भारत के खिलाफ लगातार हार के बाद पाकिस्तान का रवैया अब साफ दिखाई देने लगा है। पहले हैंडशेक (Handshake) विवाद खड़ा कर दिया, जिसमें खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया था। फिर इसके बाद रेफरी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की। और अब टीवी अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे पर उंगली उठा दी। दरअसल, पाकिस्तान की यह रणनीति हर हार को विवाद में बदलने की हो गई है, ताकि असल क्रिकेटिंग प्रदर्शन से दुनिया और अपने देश की जनता का ध्यान भटकाया जा सके।

संछेप में 

भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) मुकाबले क्रिकेट प्रेमियों के लिए हमेशा खास होते हैं, लेकिन पाकिस्तान की लगातार शिकायतें और रोना-धोना इस रोमांच को फीका कर रही हैं। पहले हैंडशेक (Handshake) विवाद और अब टीवी अंपायर शिकायत, यह साफ दर्शाता है कि पाकिस्तान हार स्वीकारने के बजाय आईसीसी (ICC) के दरवाजे खटखटाने में व्यस्त है।

Also Read – 308 का स्ट्राइक रेट, 188 बाउंड्री, Rohit-Virat से भी खतरनाक निकला ये बल्लेबाज, Red Ball Cricket में बनाए 1009 रन

FAQs

पाकिस्तान ने आईसीसी से शिकायत क्यों की?
पाकिस्तान ने टीवी अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे के फैसले को लेकर शिकायत दर्ज कराई, जिसमें फखर ज़मान को आउट दिया गया था।
क्या यह पहली बार है जब पाकिस्तान ने विवाद खड़ा किया?
नहीं, इससे पहले पाकिस्तान ने भारत के साथ हैंडशेक विवाद को लेकर भी शिकायत की थी और मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!