Posted inAsia Cup

Pakistan ने Asia Cup मैच किया बॉयकॉट, जानें क्या इसके पीछे का राज

Pakistan ने Asia Cup मैच किया बॉयकॉट, जानें क्या इसके पीछे का राज

Pakistan Cricket Team: एशिया कप का इतिहास काफी पुराना है। इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण 1984 में खेला गया था और वर्तमान में 17वां संस्करण यूएई में खेला जा रहा है। मौजूदा एशिया कप संस्करण की शुरुआत 9 सितंबर को हुई थी। लगभग सभी टीमों ने अपने अभियान की शुरुआत कर ली है, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नाम भी शामिल है। पाकिस्तान का पहले मैच ओमान से हुआ।

ओमान की टीम बड़ी टीमों के सामने कमजोर मानी जाती है और पाकिस्तान के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। पाकिस्तान को ओमान को हराने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई और सलमान अली आगा की कप्तानी वाली टीम ने 93 रनों के बड़े अंतर से मुकाबले को अपने नाम किया। अब पाकिस्तान को अपना दूसरा मैच 14 सितंबर को भारत के खिलाफ खेलना है। पाकिस्तान और भारत के बीच रविवार को मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

हालांकि, भारतीय फैंस पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के खेलने से खुश नहीं हैं। पहलगाम आतंकी हमले के कारण मैच को बॉयकॉट करने की मांग की जा रही है लेकिन बीसीसीआई ने पहले ही साफ़ कर दिया है कि भारतीय टीम ऐसा नहीं करेगी। हालांकि, टूर्नामेंट के इतिहास में पहले ऐसा हो चुका है। पाकिस्तान ने भी 1990 में एशिया कप (Asia Cup) का बहिष्कार किया था। हम आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं।

1990-91 Asia Cup में पाकिस्तान ने नहीं लिया था भाग

Pakistan ने Asia Cup मैच किया बॉयकॉट, जानें क्या इसके पीछे का राज

दरअसल, यह मामला 1990-91 में खेले गए एशिया कप (Asia Cup) का है। उस समय टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होना था लेकिन पाकिस्तान ने भाग लेने से इंकार कर दिया था। भारत के साथ तनावपूर्ण संबंधों के कारण पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। 1980 के दशक के अंत में कश्मीर विवाद और बढ़ते सीमा विवादों के कारण दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। राजनीतिक संबंध बिगड़ने के कारण, पाकिस्तान ने इस इवेंट में भाग लेने से इंकार कर दिया था।

भारत ने जीता था 1990-91 का Asia Cup

एशिया कप (Asia Cup) से पाकिस्तान के नाम वापस लेने के बाद, भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट का आयोजन राउंड-रोबिन फॉर्मेट में हुआ था, जहां हर टीम को एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक बार खेलना था। वहीं टॉप 2 टीमों को फाइनल में एंट्री थी। फाइनल में मेजबान टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था।

एशिया कप (Asia Cup) में सबसे ज्यादा रन श्रीलंका के कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने बनाए थे, वहीं सबसे ज्यादा विकेट भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव ने लिए थे। टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द सीरीज का ख़िताब नहीं दिया गया था।

युवा खिलाड़ियों के दम पर Asia Cup में भारत को हराने का प्रयास करेगा पाकिस्तान

एशिया कप (Asia Cup) 2025 में पाकिस्तान ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया है। टूर्नामेंट के आगाज के कुछ महीने पहले ही पाकिस्तान ने अपनी टी20 टीम से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। ये खिलाड़ी रन तो बना रहे थे लेकिन इनका स्ट्राइक रेट काफी कम रहता था। इसी वजह से इनकी काफी आलोचना भी हुई। परिणामस्वरूप टीम में युवा खिलाड़ियों को लाया गया, जो तेजी से बल्लेबाजी कर सकते हों।

ऐसे में इस युवा टीम की सबसे बड़ी परीक्षा टीम इंडिया के खिलाफ ही एशिया कप में होनी है, क्योंकि अन्य टीमों में भारत की तुलना में उतना दमखम नहीं है। अगर पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया तो फिर उसकी टूर्नामेंट जीतने की दावेदारी काफी मजबूत हो जाएगी।

एशिया कप (Asia Cup) 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड

साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम

FAQs

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान का कप्तान कौन है?
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की कप्तानी सलमान अली आगा कर रहे हैं।
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कब होना है?
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर को दुबई में खेला जाना है।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले Sanjiv Goenka ने नए कप्तान का किया ऐलान, Aiden Markram को सौंपी जिम्मेदारी, Pant फैंस हुए मायूस

 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!