एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेला जा रहा है और यह टूर्नामेंट बीच पड़ाव में पहुँच चुका है। आज यानि कि, 17 सितंबर को एशिया कप में पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच खेला जाना था और दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला नॉक-आउट से कम नहीं था। जो भी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने में सफल होती वो टीम आसानी के साथ सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई कर जाती।
लेकिन अब खबरें आई हैं कि, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में यूएई के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पाकिस्तान की टीम ने खुद को बाहर कर लिया है। चूंकि पाकिस्तान की टीम ने अब जब खुद को इस मुकाबले से बाहर कर लिया है तो यूएई की टीम को 2 अंक दे दिए गए हैं और ऐसे में यूएई की टीम के पास अब 4 अंक हो गए हैं।
Asia Cup 2025 को पाकिस्तान ने किया बाहर!

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से खुद को बाहर कर लिया है और इसी वजह से यूएई की टीम को 2 अंक मिल चुके हैं। दरअसल बात यह है कि, भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया था। इसके साथ ही टॉस के दौरान भारतीय कप्तान ने सलमान आगा से भी हाथ नहीं मिलाया था और सलमान को मैच रेफरी एंडी पेक्रॉफ्ट ने बोला था कि, दोनों ही कप्तानों को हाथ नहीं मिलाना है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से यह शिकायत की थी कि, टूर्नामेंट से मैच रेफरी एंडी पेक्रॉफ्ट को बाहर कर दिया जाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मांग को खारिज कर दिया। अब जब आईसीसी ने पाकिस्तान की मांग को नहीं स्वीकार किया तो पाकिस्तान ने खुद को टूर्नामेंट से बाहर कर लिया है।
UAE की टीम को मिले 2 अंक
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान की टीम ने खुद को बाहर कर लिया है और इसी वजह से यूएई की टीम को विजेता मानकर 2 अंक यूएई की टीम को मिल चुके हैं। यूएई की टीम के पास अब कुल 4 अंक हो गए हैं और ऐसे में यूएई की टीम ने सीधे ही एशिया कप सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, भारतीय टीम ने पहले ही एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है।
इन 4 टीमों ने किया क्वालिफ़ाई
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पाकिस्तान के बाहर होने के बाद यूएई की टीम ने सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है और ऐसे में ग्रुप-ए से 2 टीमें सुपर-4 के लिए तय हो चुकी हैं। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि, ग्रुप बी में अभी भी असमंजस बना हुआ है और इसका फैसला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के बाद तय हो जाएगा कि कौन सी टीमें क्वालिफ़ाई करेंगी। अगर अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका को मैच हराने में सफल होती है तो फिर अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें क्वालिफ़ाई कर जाएंगी।