Posted inAsia Cup

पाकिस्तान को है अपने बाप इंडिया से मिलने की इतनी जल्दी, PAK vs UAE मैच खत्म होते ही फैंस ने उड़ाया पाक टीम का मजाक

Pakistan is in such a hurry to meet its father India that fans mocked the Pak team as soon as the PAK vs UAE match ended.

PAK vs UAE: एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज के अपने लास्ट मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने यूएई को हराकर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है और अब सुपर 4 के पहले मैच में उसकी टक्कर इंडिया से होने जा रही है।

पाकिस्तान ने जैसे-तैसे कर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई तो कर लिया। लेकिन फैंस ने सोशल मीडिया पर इसका मजाक बनाना नहीं छोड़ा। तो आइए जानते हैं कि पाकिस्तान बनाम यूएई मैच के बाद फैंस सोशल मीडिया पर कैसा रिएक्शन दे रहे हैं।

पाकिस्तान ने किया सुपर 4 के लिए क्वालीफाई

PAK vs UAE
PAK vs UAE

एशिया कप 2025 के मैच नंबर 10 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम और यूएई क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए और यूएई को 147 रन का टारगेट दिया। इस टारगेट का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 17.4 ओवर में ही 105 रन पर ऑल आउट हो गई।

इसके बदौलत पाकिस्तान ने 41 रन से मैच जीत लिया और सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया। पाकिस्तान के लिए फखर ज़मान ने सबसे अधिक 50 रन बनाए। वहीं यूएई की ओर से जुनैद सिद्दीकी सबसे अधिक चार विकेट लेने में कामयाब रहे। बात करें यूएई की तो इसके लिए राहुल चोपड़ा ने सबसे अधिक 35 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी, हैरिस रउफ और अबरार अहमद दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे।

यह भी पढ़ें: एशिया कप के बीच क्रिकेट जगत में हड़कंप! नशीली दवाओं के सहारे खेलता पकड़ा गया क्रिकेटर, ICC ने सुनाई कठोर सजा

फैंस दे रहे हैं ऐसा रिएक्शन

बता दें कि एशिया कप 2025 के सुपर 4 मैचों में 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने वाली है। इंडिया पहले ही सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी और अब पाकिस्तान ने भी क्वालीफाई कर लिया है। जैसे ही पाकिस्तान ने क्वालीफाई किया। वैसे ही सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा, “बाप से मिलने की इतनी जल्दी, आओ-आओ फिर पेले जाओगे।” वहीं एक फैन ने लिखा 21 तारीख का भी आज ही हाथ मिला लो यूएई से। इसके अलावा भी फैंस ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए।

FAQs

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का अगला मैच कब होगा?

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का मैच 21 सितंबर को खेला जाएगा।

पाकिस्तान बनाम यूएई का मैच कौन जीता?

पाकिस्तान और यूएई के बीच हुए मैच को पाकिस्तान ने 41 रनों से जीत लिया।

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 Points Table: यूएई को हराकर पाकिस्तान ने किया सुपर 4 के लिए क्वालीफाई, अब इस तारीख को होगा Ind vs Pak मैच

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!