एशिया कप (Asia Cup) खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का सबसे हाईलाइटेड मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेटों से जीत हासिल की है। भारतीय क्रिकेट टीम टीम ने जीत के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और इसके साथ ही कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान भी सलमान अली आगा से भी हाथ नहीं मिलाया।
इस घटना क्रम के बाद एशिया कप (Asia Cup) में हाहाकार मच गया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बौखलाहट में बयानबाजी करना शुरू कर दिया। हालिया रिपोर्ट्स में यह खबर आई है कि, अब पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में कोई भी मुकाबला नहीं खेलेगी। इस खबर को सुनकर खेल प्रेमी यह कह रहे हैं कि, आखिरकार किन कारणों की वजह से पाकिस्तान ने ये फैसला किया है।
Asia Cup में पाकिस्तान नहीं लेगी हिस्सा!

एशिया कप (Asia Cup) में जब पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया तो इससे पाकिस्तान के खिलाड़ियों में रोष साफतौर पर नजर आया था। इसके बाद कप्तान सलमान आगा भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए नहीं आए। मैच के बाद यह खबर आई थी कि, मैच रेफरी एंडी पेक्रॉफ्ट ने टॉस के पहले ही यह बता दिया था कि, दोनों ही कप्तानों को टॉस के बाद हाथ नहीं मिलाना है।
मैच रेफरी एंडी पेक्रॉफ्ट की इस हरकत की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नाराज है और उन्होंने आईसीसी से इसकी शिकायत की है। रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह कहा है कि, जब तक मैच रेफरी एंडी पेक्रॉफ्ट को रेफरी पैनल से हटाया नहीं जाएगा तब तक पाकिस्तान टीम एशिया कप (Asia Cup) में हिस्सा नहीं लेगी।
अगर पाकिस्तान ने किया बॉयकॉट तो ये 4 टीमें करेंगी Asia Cup सुपर-4 के लिए क्वालिफाई
अगर मैच रेफरी एंडी पेक्रॉफ्ट को रेफरी पैनल से नहीं हटाया जाता है तो फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप (Asia Cup) को बॉयकॉट कर देगी। ऐसी स्थिति में ग्रुप ए से 2 टीमें एशिया कप (Asia Cup) सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई करती हुई दिखाई देंगी। ग्रुप ए से भारतीय टीम के क्वालिफ़ाई होने की संभावना तो लगभग तय है। इसके साथ ही यह कहा जा रहा है कि, यूएई की टीम भी एशिया कप (Asia Cup) सुपर-4 के लिए आसानी के साथ क्वालिफ़ाई कर जाएगी।
इसके साथ ही अगर ग्रुप बी की बात करें तो इस ग्रुप से भी 2 टीमें एशिया कप (Asia Cup) सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई करती हुई दिखाई देंगी। हालिया अंक तालिका को देखने के बाद यह माना जा रहा है कि, अफगानिस्तान की टीम आसानी के साथ सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई करते हुए दिखाई देगी। वहीं दूसरी टीम के रूप में श्रीलंका की टीम का नाम आया है। श्रीलंका की टीम का हालिया प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इसी वजह से यह टीम फेवरेट माना जा रही है।