Posted inAsia Cup

Pakistan की Asia Cup 2025 से छुट्टी, सुपर-4 में भी नहीं कर पाएगी क्वालीफाई, पड़ोसियों को समेटना पड़ेगा बोरिया-बिस्तर

Pakistan की Asia Cup 2025 से छुट्टी, सुपर-4 में भी नहीं कर पाएगी क्वालीफाई, पड़ोसियों को समेटना पड़ेगा बोरिया-बिस्तर 1

Asia Cup 2025: एशिया कप का 17वां संस्करण यूएई में खेला जा रहा है। इसमें आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल है। ग्रुप ए में शामिल पाकिस्तान की टीम ने अभी तक दो मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक में बड़ी जीत और एक में बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने ओमान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज किया था और 93 रनों से जीत हासिल की थी।

हालांकि, एशिया कप (Asia Cup) 2025 के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान की हालत खराब हो गई और उसे अपने चिरप्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के खिलाफ बल्लेबाजी में पाकिस्तान कुछ खास नहीं कर पाया और सिर्फ 127 रन बनाए। भारत ने 128 के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

एकतरफ पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद, टीम इंडिया ने एशिया कप (Asia Cup) के सुपर में अपनी जगह पक्की कर ली है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब उसके ऊपर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही कैसे बाहर हो सकता है, इसको लेकर हम आपको समीकरण बताने वाले हैं।

Asia Cup में पाकिस्तान के लिए UAE के खिलाफ मैच होगा अहम

Pakistan की Asia Cup 2025 से छुट्टी, सुपर-4 में भी नहीं कर पाएगी क्वालीफाई, पड़ोसियों को समेटना पड़ेगा बोरिया-बिस्तर

ग्रुप ए में भारत 2 मैच में 4 अंक और +4.793 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर काबिज है। वहीं दूसरे स्थान पर 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के बाद 2 अंक और +1.649 के नेट रन रेट के साथ पाकिस्तान है। ओमान की टीम 1 मैच के बाद बिना किसी अंक के और -4.650 के नेट रन रेट के साथ तीसरे और यूएई की टीम भी 1 मैच में 1 हार के साथ -10.483 के नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर है।

पाकिस्तान को अगले राउंड में जाने के लिए हर हाल में जीत चाहिए होगा। उसका आखिरी ग्रुप मैच यूएई से 17 सितंबर को है। ऐसे में अगर उसे यूएई के खिलाफ जीत के बजाय हार मिल गई तो उसके आगे जाने की उम्मीदें समाप्त हो जाएंगी, क्योंकि 15 सितंबर को यूएई को ओमान से खेलना है, जिसके खिलाफ यूएई की जीतने की संभावना ज्यादा है।

Asia Cup में UAE ऐसे बिगाड़ सकती है पाकिस्तान का खेल

यूएई के पास एशिया कप (Asia Cup) में सुपर 4 में जाने का अच्छा मौका है। उसका अगला ग्रुप मैच 15 सितंबर को ओमान से है, जो ज्यादा मजबूत नहीं है। ऐसे में अगर यूएई ने ओमान को बड़े अंतर से हरा दिया तो 2 अंक के साथ-साथ उसका नेट रन रेट भी सही हो जाएगा। फिर 17 सितंबर को पाकिस्तान को हराने में कामयाबी मिली तो फिर सुपर 4 में जगह पक्की हो जाएगी। वहीं पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ सकता है।

यहाँ देखें Asia Cup 2025 Points Table

Pakistan की Asia Cup 2025 से छुट्टी, सुपर-4 में भी नहीं कर पाएगी क्वालीफाई, पड़ोसियों को समेटना पड़ेगा बोरिया-बिस्तर

भारत के खिलाफ फिसड्डी साबित हुई पाकिस्तान टीम

युवा खिलाड़ियों के दम पर एशिया कप (Asia Cup) 2025 जीतने का ख्वाब लेकर आई पाकिस्तान टीम को अपने दूसरे ही मैच में अंदाजा लग गया कि उसके लिए टूर्नामेंट जीतना बहुत मुश्किल होने वाला है। यूएई में टी20 ट्राई सीरीज खेलकर अपनी तैयारियों को मजबूती देने वाली पाकिस्तान टीम की हालत भारत के खिलाफ खराब हो गई।

आक्रामक ब्रांड की क्रिकेट के लिए शामिल किए गए नए प्लेयर्स को भारतीय गेंदबाजों ने कोई मौका नहीं दिया। उनके सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज जूझते नजर आए। वहीं गेंदबाजी में भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने निराश किया। स्ट्राइक गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी विकेट लेने में नाकाम रहे। उनके पहले ही ओवर में अटैक करके अभिषेक शर्मा ने उन्हें दबाव में ला दिया और फिर आगे का काम आसान कर दिया।

FAQs

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान सुपर 4 की रेस से बाहर हो गया है या नहीं?
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान अभी भी सुपर 4 की की रेस में है। हालांकि, अब उसे ओमान के खिलाफ यूएई की हार की दुआ करनी होगी, साथ ही यूएई को हराना भी होगा।
पाकिस्तान और यूएई का ग्रुप मैच कब खेला जाना है?
पाकिस्तान और यूएई का ग्रुप मैच 17 सितंबर को खेला जाना है।

यह भी पढ़ें: India-Pakistan के बीच Asia Cup में Super-4 मुकाबले का हुआ ऐलान, अब इस दिन भिड़ेंगी Salman-Surya की टीमें

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!