Posted inAsia Cup

Pakistan की हैरान करने वाली प्लेइंग इलेवन, Team India के खिलाफ 5 खिलाड़ियों को डेब्यू, Asia Cup में पड़ोसियों की नई चाल

Pakistan की हैरान करने वाली प्लेइंग इलेवन, Team India के खिलाफ 5 खिलाड़ियों को डेब्यू, Asia Cup में पड़ोसियों की नई चाल

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान (Pakistan) के लिए सबसे मुश्किल मैच 14 सितंबर को होने वाला है, क्योंकि उसका सामान दो बार की टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया से होना है। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अपना पहला मैच ओमान से खेला, जो काफी कमजोर है और उसके सामने 93 रनों की बड़ी जीत भी दर्ज की। हालांकि, भारत के खिलाफ उसकी अग्निपरीक्षा होने की उम्मीद है।

पाकिस्तान (Pakistan) के पास ज्यादातर युवा खिलाड़ी हैं और इसी वजह से टीम इंडिया को हराने के लिए उन्हें एकजुट होकर अपना बेस्ट देना होगा। दुबई में खेले जाने वाले इस मैच में दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर रहने वाली है। हालांकि, इस बार मैच का हाइप पहले जैसा तो नहीं है लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि मुकाबला जरूर चर्चा का विषय बना हुआ है।

पाकिस्तान (Pakistan) की टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं। ऐसे में टीम इंडिया की तुलना में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के पास अनुभव की काफी कमी है। वहीं इनमें से कुछ खिलाड़ी तो भारत के खिलाफ कभी खेले ही नहीं हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 पाकिस्तानी खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ कभी कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।

Pakistan के इन 5 खिलाड़ियों ने Team India के खिलाफ कभी नहीं खेला

1. सैम अयूब

Pakistan की हैरान करने वाली प्लेइंग इलेवन, Team India के खिलाफ 5 खिलाड़ियों को डेब्यू, Asia Cup में पड़ोसियों की नई चाल

पाकिस्तान (Pakistan) के विस्फोटक ओपनर सैम अयूब की गिनती प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में की जाती है। अयूब ने अपने डेब्यू के बाद से पाकिस्तान के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेला है। पाकिस्तान के लिए 2023 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले अयूब अभी तक 62 इंटरनेशनल मैच खेले हैं लेकिन एक भी बार टीम इंडिया के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं लिया है।

सैम अयूब के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद थी लेकिन वह इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसी वजह से उनके हाथ से भारत के खिलाफ मैदान में उतरने का मौका निकल गया था लेकिन एशिया कप 2025 में जरूर उनके खेलने की उम्मीद है।

2. मोहम्मद हैरिस

पाकिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस को भी अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में हैरिस भी 14 सितंबर को एशिया कप में पाकिस्तान (Pakistan) के लिए भारत के खिलाफ पहली बार खेलते नजर आएंगे। हैरिस ने अभी तक अपने इंटरनेशनल करियर में 29 मैच खेले हैं।

3. साहिबजादा फरहान

पाकिस्तानी (Pakistan) बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने 2018 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी लेकिन अभी तक 21 मैच ही खेले हैं और ये सभी टी20 इंटरनेशनल हैं। साहिबजादा को पारी की शुरुआत के लिए चुना गया है लेकिन ओमान के खिलाफ उनके बल्ले से 29 गेंदों में 29 रनों की धीमी पारी आई थी। इस बल्लेबाज के भारत के खिलाफ भी एशिया कप में खेलने की उम्मीद है। ऐसे में वह पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ मैदान पर नजर आएंगे।

4. हसन नवाज

23 वर्षीय बल्लेबाज हसन नवाज ने इसी साल पाकिस्तान (Pakistan) के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया है। इसके बाद से वह लगातार खेल रहे हैं। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ इस साल अभी सिर्फ एक ही मैच खेला है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में नवाज नहीं खेले थे। इसी वजह से नवाज भारत के खिलाफ खेलने से चूक गए थे। रविवार को वह अपने करियर में पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ खेलेंगे।

5. सुफियान मुकीम

बाएं हाथ के स्पिनर सुफियान मुकीम भी उन युवा खिलाड़ियों में हैं, जो पाकिस्तान (Pakistan) टीम के सेट-अप का हिस्सा हाल-फिलहाल नियमित रूप से बने हैं। मुकीम ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2023 में की थी। उन्होंने अभी तक पाकिस्तान के लिए दो ही फॉर्मेट खेले हैं, इस दौरान 4 वनडे और 18 टी20 मैचों में हिस्सा लिया है। भारत के खिलाफ मुकीम को अभी तक खेलने का मौका नहीं है और यह सूखा 14 सितंबर को खत्म हो जाएगा।

टीम इंडिया के खिलाफ एशिया कप में मैच के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हैरिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद

नोट: पाकिस्तान ने आधिकारिक रूप से भारत के खिलाफ एशिया कप में होने वाले मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं किया है। ये खिलाड़ी वो हैं जो ओमान के खिलाफ खेलते नजर आए थे और उम्मीद है कि इन्हीं के साथ अपने दूसरे मैच में भी पाकिस्तान टीम उतरेगी। 

FAQs

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर कब होनी है?
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 14 सितंबर को होनी है।
एशिया कप 2025 के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान ने क्यों नहीं चुना?
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, इसी वजह से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को स्क्वाड में जगह नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें: 14 सितंबर महामुकाबले से पहले भारत को बड़ा खतरा, Pakistan के इन 3 प्लेयर्स से Team India को रहना होगा सावधान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!