Posted inAsia Cup

Pakistan vs Oman, match prediction in hindi: जानें क्या होगा 6 ओवर और 20 ओवर का स्कोर? कौन से बल्लेबाज बनाएंगे अर्धशतक

Pakistan vs Oman
Pakistan vs Oman

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान बनाम ओमान (Pakistan vs Oman) मुकाबला 12 सितंबर को दुबई के मैदान में भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला एशिया कप का पहला मुकाबला होगा।

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार पाकिस्तान बनाम ओमान (Pakistan vs Oman) मुकाबले में कुल कितने रन बन सकते हैं? कौन से खिलाड़ी इस मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाने में सफल होंगे और पावरप्ले के दौरान टीमों के द्वारा कुल कितना रन बनाया जा सकता है। मुकाबले के समय मौसम का हाल किस प्रकार से रहेगा और पिच किस टीम के लिए मददगार साबित होगी।

Pakistan vs Oman पिच रिपोर्ट

Pakistan vs Oman, match prediction in Hindi: Know what will be the score of 6 overs and 20 overs? Which batsmen will score half-century
Pakistan vs Oman, match prediction in Hindi: Know what will be the score of 6 overs and 20 overs? Which batsmen will score half-century

पाकिस्तान बनाम ओमान (Pakistan vs Oman) मुकाबला दुबई के मैदान में 12 सितंबर को रात 8 बजे से खेला जाएगा। दुबई के मैदान में मैच के शुरुआती पलों में तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहती है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है वैसे-वैसे स्पिनर्स का प्रभाव बढ़ता जाता है। इस मैदान में कप्तानों की यह कोशिश रहती है कि, वो टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करें।

दुबई के मैदान के इतिहास की बात करें तो इस मैदान में अभी तक कुल 110 मैच खेले गए हैं और इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए 51 मर्तबा टीमों ने जीत हासिल की है। वहीं दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 58 टीमों ने जीत हासिल की है। मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 139 रन है और दूसरी पारी में टीमों के द्वारा बनाया गया औसत स्कोर करीब 123 रन है।

विवरण आँकड़े
कुल मैच 110
पहले बल्लेबाजी करके जीते गए मैच 51
पहले गेंदबाजी करके जीते गए मैच 58
पहली पारी का औसत स्कोर 139
दूसरी पारी का औसत स्कोर 123
सबसे अधिक स्कोर 212/2 (20 ओवर) – भारत बनाम अफगानिस्तान
सबसे कम स्कोर 55/10 (14.2 ओवर) – वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड
सबसे अधिक लक्ष्य का पीछा 184/8 (19.2 ओवर) – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
सबसे कम स्कोर का बचाव 98/5 (20 ओवर) – नामीबिया महिला बनाम यूएई महिला

Pakistan vs Oman वेदर रिपोर्ट

अगर बात करें पाकिस्तान बनाम ओमान (Pakistan vs Oman) मैच के दौरान दुबई के मौसम की तो मुकाबले के समय दुबई का मौसम की तो इस समय दुबई का औसत बेहद ही गरम रहने वाला है। मुकाबले के समय तापमान करीब 33’C रहेगा। वहीं बारिश की संभावना करीब 5 प्रतिशत है और 19 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और नमी की मात्रा 60 प्रतिशत रहेगी।

  • बारिश की संभावना – 5 प्रतिशत
  • हवाओं की रफ्तार – 19 किमी/घंटे
  • हवा में नमी की मात्रा – 60 प्रतिशत

Pakistan vs Oman हेड टू हेड

दोनों ही टीमों के बीच टी20आई क्रिकेट में अभी तक एक भी बार मैच नहीं खेला गया है। एशिया कप में पहली बार दोनों ही टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी।

इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान, अब 38 वर्षीय खिलाड़ी संभालेगा कमान

Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफयान मोकिम।

Asia Cup 2025 के लिए ओमान का स्क्वाड

जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मुहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव।

Pakistan vs Oman मैच के लिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11

पाकिस्तान- साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद। 

ओमान – जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, करण सोनावले, हम्माद मिर्जा, मोहम्मद नदीम, आर्यन बिष्ट, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), हसनैन शाह, सुफयान महमूद, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव।

Pakistan vs Oman प्लेयर्स टू वॉच

बल्लेबाज

  • सईम अयूब – 50+ स्कोर
  • फखर जमान – 50+ स्कोर
  • हसन नवाज – 50+ स्कोर
  • जतिंदर सिंह – 50+ स्कोर
  • आमिर कलीम – 50+ स्कोर
  • करण सोनावले – 50+ स्कोर

गेंदबाज 

  • सूफियान मुकीम – 2+ विकेट
  • शाहीन शाह अफरीदी – 2+ विकेट
  • शकील अहमद – 2+ विकेट
  • समय श्रीवास्तव – 2+ विकेट

Pakistan vs Oman स्कोर प्रिडीक्शन (पहले बल्लेबाजी करते हुए)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम 

पावर प्ले – 50 से 55 रन

इनिंग स्कोर – 145 से 150 रन

ओमान क्रिकेट टीम 

पावर प्ले – 40 से 45 रन

इनिंग स्कोर – 130 से 135 रन

Pakistan vs Oman मैच प्रिडीक्शन

अगर बात करें पाकिस्तान बनाम ओमान (Pakistan vs Oman) मैच की तो इस मैच में पाकिस्तान की टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। मुकाबले में पाकिस्तान के जीतने की संभावना करीब 78 प्रतिशत बनी हुई है। वहीं ओमान क्रिकेट टीम के जीतने की संभावना करीब 22 प्रतिशत है।

  • पाकिस्तान के जीतने की संभावना – 78 प्रतिशत
  • ओमान के जीतने की संभावना – 22 प्रतिशत

FAQs

पाकिस्तान की कप्तानी एशिया कप में कौन कर रहा है?
पाकिस्तान की कप्तानी एशिया कप में सलमान अली आगा करते हुए दिखाई देंगे।
ओमान क्रिकेट टीम के कप्तान कौन हैं?
ओमान क्रिकेट टीम के कप्तान जतिंदर सिंह हैं।
Pakistan vs Oman मुकाबला कब और कहाँ खेला जाएगा?
Pakistan vs Oman मुकाबला 12 सितंबर को दुबई के मैदान में रात 8 बजे से खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India कुछ ऐसी, 15 सदस्यीय दल में 13 गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों को मौका

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!