Posted inAsia Cup

Pakistan vs Oman, match predicton in hindi: आसानी से जीत दर्ज करेगी पाकिस्तान या ओमान करेगी उलटफेर? जानें पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग, हेड टू हेड, प्लेइंग इलेवन

Pakistan vs Oman, match prediction in hindi: Will Pakistan win easily or will Oman upset them? Know pitch, weather, live streaming, head to head, playing eleven

Pakistan vs Oman, match predicton in hindi: एशिया कप 2025 की शुरुआत हो चुकी है और इसके मैच नंबर 4 में पाकिस्तान और ओमान की टक्कर होने जा रही है। तो आइए इस मैच के बारे में सभी चीजें विस्तार से जानते हैं।

Pakistan vs Oman मैच प्रिव्यू

Pakistan vs Oman, match predicton in hindi
Pakistan vs Oman, match predicton in hindi

12 सितंबर शुक्रवार के दिन एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और ओमान के बीच मुकाबला होने जा रहा है। यह मुकाबला इन दोनों ही टीमों का टूर्नामेंट का पहला मुकाबला होने वाला है और इस मैच को जीत दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में बेहतरीन शुरुआत करने की कोशिश करेंगी। तो आइए जानते हैं कि कौनसी टीम इस मैच को जीत सकती है।

Pakistan vs Oman मैच डिटेल्स

पाकिस्तान और ओमान के बीच होने जा रहे मैच के डिटेल्स की बात करें तो यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में भारतीय समय अनुसार रात 8:00 बजे तो वहीं यूएई के टाइम के अकॉर्डिंग 6:30 बजे से शुरू होगा। यह मैच इस टूर्नामेंट का चौथा मैच और इन दोनों टीमों का पहला मैच होने जा रहा है। इस मैच का लाइव प्रसारण सोनी लिव ऐप, वेबसाइट और टीवी पर देखा जा सकता है।

  • मैच: पाकिस्तान बनाम ओमान
  • मैच नंबर: 4
  • स्टेडियम: दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  • समय: लोकल समय के अनुसार 06:30 PM
  • लाइव स्ट्रीम: सोनी लिव ऐप, टीवी चैनल और वेबसाइट

Pakistan vs Oman पिच रिपोर्ट

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और ओमान की टीम के बीच 12 तारीख को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाएगा और यहां की पिच आमतौर पर धीमी होती है, जिससे स्पिनर्स को काफी फायदा मिलता है। हालांकि शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज भी कमाल करते नजर आते हैं। इस पिच पर रन बनाना थोड़ा मुश्किल होता है।

अब तक इस मैदान पर कुल 110 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान बैटिंग फर्स्ट टीम ने 51 और बैटिंग सेकंड ने 58 में जीत दर्ज की है। इस मैदान का एवरेज फर्स्ट इनिंग स्कोर 139 और सेकंड इनिंग स्कोर 123 है।

यह भी पढ़ें: सीमेंट के पिचों पर खेलने की प्रैक्टिस करती है ये टीम, अब एशिया कप में सबपर पड़ेगी भारी

Pakistan vs Oman वेदर रिपोर्ट

शुक्रवार 12 सितंबर को पाकिस्तान और ओमान का यह मैच दुबई में होने वाला है और दुबई में उस दिन मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। बारिश बिल्कुल नहीं होगी। लेकिन मैक्सिमम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस होने वाला है। ह्यूमिडिटी का स्तर काफी हाई रहेगा और तेज हवाएं भी चलने वाली हैं, जिससे खिलाड़ियों को परेशानी हो सकती है।

  • मौसम: बारिश नहीं होगा, मौसम पूरा साफ रहेगा
  • मैक्सिमम तापमान: 39 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 31 डिग्री सेल्सियस

Pakistan vs Oman हेड टू हेड आंकड़े

पाकिस्तान और ओमान टीम के बीच आज तक एक भी मैच नहीं खेला गया है। 12 सितंबर को होने वाला है यह मैच पहला मैच है। तो देखना होगा कौन सी टीम जीतेगी।

  • कुल मैच: 0
  • पाकिस्तान : 0
  • ओमान: 0
  • बेनतीजा: 0
  • टाई: 0

Pakistan vs Oman स्कोर प्रिडिक्शन

फर्स्ट पॉवरप्ले स्कोर

  • पाकिस्तान: 45-50 रन
  • ओमान: 25-30 रन

फाइनल स्कोर

  • पाकिस्तान: 165-175 रन
  • ओमान: 130-140 रन

Pakistan vs Oman मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

पाकिस्तान का स्क्वाड: सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर।

ओमान का स्क्वाड: जतिंदर सिंह, विनायक शुक्ला, मोहम्मद नदीम, हम्माद मिर्जा, आशीष ओडेदरा, आमिर कलीम, सुफयान महमूद, शकील अहमद, आर्यन बिष्ट, समय श्रीवास्तव, करण सोनावले, हसनैन शाह, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद नदीम।

Pakistan vs Oman मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पाकिस्तान की प्लेइंग 11: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और सुफियान मुकीम।

ओमान की प्लेइंग 11: जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, आमिर कलीम, फैसल शाह, हसनैन अली शाह, मोहम्मद इमरान, शकील अहमद, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद और आर्यन बिष्ट।

Pakistan vs Oman Match Prediction

पाकिस्तान और ओमान के बीच होने जा रहा ये मैच बड़े ही आसानी से पाकिस्तान क्रिकेट टीम जीत सकती है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम हाल ही में यूएई में एक टी20 ट्राई सीरीज जीतकर आ रही है और ओवरऑल भी देखा जाए तो ओमान एक छोटी टीम है, जिसके हालियां आंकड़े कुछ ज्यादा बेहतरीन नहीं रहे हैं।

Pakistan vs Oman Match Winner

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

FAQs

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और ओमान का मैच कब होगा?

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और ओमान का मैच 12 सितम्बर को होगा।

पाकिस्तान और ओमान के बीच अब तक कितने मैच हुए हैं?

दोनों टीमों के बीच अब तक एक भी मैच नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: Pakistan vs Oman, match prediction in hindi: जानें क्या होगा 6 ओवर और 20 ओवर का स्कोर? कौन से बल्लेबाज बनाएंगे अर्धशतक

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!