Pakistan vs Sri Lanka Match Highlights: एशिया कप 2025 का हालिया मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अबुधाबी के मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और उन्होंने जल्द ही शुरुआती विकेट लिए थे।
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka) मैच में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 133 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की बल्लेबाजी भी कुछ खास नहीं रही और टीम को शुरुआती झटके जल्द ही लग गए थे। चूंकि लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था और इसी वजह से पाकिस्तान ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
Pakistan vs Sri Lanka Match Highlights: श्रीलंका ने बनाए 133 रन

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka) मैच में पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने श्रीलंकाई टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। लेकिन इस न्यौते को पाकिस्तान की टीम भुना नहीं पाई और लगातार टीम के विकेट गिरते रहे। श्रीलंका की टीम ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 133 रन बनाए।
श्रीलंका की तरफ से कमिंदु मेंडिस ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली और इनके अलावा कोई भी लंकाई बल्लेबाज मैदान में समय बिताने के मूड में दिखाई नहीं दे रहा था। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 3, हुसैन तलत और हारिस रउफ़ ने 2-2 विकेट अपने नाम किए वहीं अबरार अहमद को एक विकेट मिला।
Pakistan vs Sri Lanka Match Highlights: पाकिस्तान ने किया मुकाबले को अपने नाम

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka) मैच में पाकिस्तान की टीम को श्रीलंका के हाथों 134 रनों का लक्ष्य दिया गया था। इस मुकाबले में पाकिस्तान की शुरुआत भी कुछ खास नहीं हुई थी और टीम को नियमित अंतराल के बाद झटके लग रहे थे। लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने स्ट्राइक को रोटेट किया और आस्किंग रन रेट को कभी भी बढ़ने ही नहीं दिया। पाकिस्तान की टीम ने इस मैच को 18 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 138 रन बनाते हुए अपने नाम कर लिया।
श्रीलंका की ये गलती पड़ी भारी
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka) मैच में पाकिस्तान की टीम ने शानदार गेंदबाजी तो की लेकिन इसके साथ ही श्रीलंका की टीम के द्वारा लगातार खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया गया। बाहर जाती हुई बॉल को बाउंड्री में भेजने की लालसा में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अपने विकेट आसानी से गवांए। अगर श्रीलंका की टीम अच्छे माइंडसेट के साथ बल्लेबाजी करती तो फिर टीम आसानी के साथ 150 के करीब स्कोर बनाने में सफल हो जाती और ऐसी संभावना थी कि, टीम मुकाबले को अपने नाम कर लेती।
FAQs
Pakistan vs Sri Lanka मैच कहाँ खेला गया?
एशिया कप सुपर-4 में पाकिस्तान ने पहला मैच किस टीम के खिलाफ खेला था?
एशिया कप सुपर-4 में श्रीलंका ने पहला मुकाबला किस टीम के खिलाफ खेला था?
इसे भी पढ़ें – W,W,W,W,W…’, इस छोटे टूर्नामेंट में चमके Arjun Tendulkar, 5 विकेट हॉल लेकर मचाया तहलका, Dravid के बेटे को भी बनाया निशाना