Pakistan vs United Arab Emirates Match Highlights: एशिया कप 2025 का हालिया मुकाबला पाकिस्तान और यूएई के बीच दुबई के मैदान में खेला गया है। इस मुकाबले में यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान का बल्लेबाजी ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो गया।
पाकिस्तान की टीम ने पाकिस्तान बनाम यूएई (Pakistan vs United Arab Emirates) मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 146 रन बनाए। इस मुकाबले में यूएई की टीम ने पलटवार करने की कोशिश भी नहीं की और लगातार बल्लेबाज अपना विकेट खोते गए और पाकिस्तान के गेंदबाज और अधिक आक्रमक होते गए। यूएई की टीम ने इस मुकाबले में 17.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 105 रन बनाए और पाकिस्तान ने इस मैच को 41 रनों से अपने नाम कर लिया।
Pakistan vs United Arab Emirates: फिर धराशायी हुआ पाकिस्तान का बल्लेबाजी ऑर्डर

दुबई के मैदान में खेले गए पाकिस्तान बनाम यूएई (Pakistan vs United Arab Emirates) मैच में यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बैटिंग ऑर्डर एक बार फिर से चोक कर गया। पाकिस्तान को पहला झटका 3 रनों के स्कोर पर लगा और इसके बाद दूसरा विकेट साहिबजादा फरहान के रूप में 9 रनों के स्कोर पर लग गया था।
इसके बाद नियमित अंतराल पर पाकिस्तान के बल्लेबाज आउट होते हुए और टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 146 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में फखर जमान ने 36 गेदों में 50 रन बनाए और आखिरी के ओवरों में शाहीन शाह अफरीदी ने 14 गेदों में 29 रनों की पारी खेली। यूएई की तरफ से इस मैच में जूनैद सिद्दीकी ने 4 तो सिमरनजीत सिंह ने 3 और ध्रुव पाराशर ने एक विकेट लिया।
Pakistan vs United Arab Emirates मैच में यूएई ने दर्ज की शर्मनाक हार

पाकिस्तान बनाम यूएई (Pakistan vs United Arab Emirates) मैच में पाकिस्तान की टीम ने यूएई के सामने 147 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की टीम का बल्लेबाजी ऑर्डर भेड़ की झुंड के समान दिखाई दे रहा था और एक-एक करके विकेट गिरने लगे तो कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने टिकने की कोशिश करते हुए दिखाई नहीं दिया। यूएई की टीम ने मुकाबले में 17.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 105 रन बनाए और पाकिस्तान ने इस मैच को 41 रनों से अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से अबरार अहमद, हारिस रउफ़ और शाहीन शाह अफरीदी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
सुपर-4 के लिए पाकिस्तान ने किया क्वालिफ़ाई
पाकिस्तान बनाम यूएई (Pakistan vs United Arab Emirates) मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को शानदार जीत मिली है और इस जीत की बदौलत अब पाकिस्तान की टीम एशिया कप सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, ग्रुप ए से भारतीय टीम ने पहले ही एशिया कप सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है और अब पाकिस्तान के जाने के बाद स्थिति साफ हो गई है। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि, ग्रुप बी से कौन सी टीमें सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई कर रही हैं।