एशिया कप (Asia Cup) का हालिया मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस मैच में निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 127 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 15.5 ओवरों में 3 विकेटों के नुकसान पर 131 रन बनाते हुए 7 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया।
एशिया कप (Asia Cup) में खेले गए इस मुकाबले के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों से पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया और इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए नहीं आए। अब खबरें आई हैं कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप (Asia Cup) को बॉयकॉट करने जा रही है।
Asia Cup का बॉयकॉट करने जा रही है पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हवाले से यह खबर आई है कि, अब टीम एशिया कप (Asia Cup) का बॉयकॉट करने जा रही है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भारतीय टीम के खिलाड़ियों के व्यवहार से खुश नहीं है। उनका यह कहना है कि, जब हम आपका इंतजार कर रहे थे तो आपको हमारे साथ हाथ मिलाना चाहिए था। भारतीय टीम ने अंतर्राष्ट्रीय पटल पर हमारी तौहीन की है और इससे हमारी छवि खराब हुई है।
जब से ये पूरा घटनाक्रम हुआ है तब से पाकिस्तान के खेल प्रेमी बौखला गए हैं और वो लगातार भारतीय सरकार और बीसीसीआई को ट्रोल कर रहे हैं। इसके साथ ही वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से एशिया कप (Asia Cup) को बॉयकॉट करने की मांग भी कर रहे हैं।
मोहसिन नकवी से कर रहे हैं सवाल
एशिया कप (Asia Cup) को एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा आयोजित किया जाता है और इस समय एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी हैं। इसी वजह से अब पाकिस्तान क्रिकेट के समर्थक लगातार मोहसिन नकवी से यह सवाल कर रहे हैं कि, आप बीसीसीआई के ऊपर कोई एक्शन क्यों नहीं ले रहे हैं। वहीं कुछ खेल प्रेमी तो यहाँ तक कह रहे हैं कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने क्रिकेट बोर्ड को यह कहना चाहिए कि, हम एशिया कप (Asia Cup) का बहिष्कार कर रहे हैं।
PCB ने की है आईसीसी से शिकायत
एशिया कप (Asia Cup) में जब पाकिस्तान के खिलाफ मैच को जीतने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया तो इसके बाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस रिलीज को जारी करते हुए कहा कि, हमने संबंधित प्रकरण में एशियन क्रिकेट काउंसिल के लिखित में शिकायत की है। हालांकि एशियन क्रिकेट काउंसिल के हेड के हैसियत से मोहसिन नकवी ने अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।