Asia Cup – भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच 10 सितंबर को खेले गए एशिया कप 2025 (Asia Cup) मुकाबले के बाद खड़ा हुआ No Handshake विवाद अब धीरे धीरे और तूल पकड़ रहा है। याद दिला दे इस मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, वहीं टॉस के दौरान भी सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से न तो हाथ मिलाया और न ही उनकी ओर देखा।
लिहाज़ा, इसी घटना को लेकर पाकिस्तान ने बड़ा बवाल खड़ा किया और यहां तक धमकी दी कि वह एशिया कप (Asia Cup) से अपनी टीम वापस बुला लेगा। हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि एशिया कप 2025 (Asia Cup) से पाकिस्तान अपने ही फैसले से पलटने जा रहा है। मतलब ये कि जिसे लेकर पहले वह कड़ा रुख दिखा रहा था, उसी मामले में अब नरमी बरतते हुए टूर्नामेंट में खेलता रहेगा। यही वजह है कि लोग तंज कस रहे हैं – “पहले थूका, अब उसी को चाटेगा पाकिस्तान”।
जय शाह की सख्ती के आगे झुका PCB
आपको बता दे एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की धमकी का असर आईसीसी (ICC) पर बिल्कुल नहीं पड़ा। आईसीसी (ICC) चेयरमैन जय शाह ने साफ कर दिया कि पाकिस्तान की जिद्द पर किसी मैच रैफरी को नहीं बदला जाएगा। और तो और मैच रेफरी एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जो शिकायत की थी, उसे सीधे तौर पर खारिज कर दिया गया।
Also Read – W,W,W,W,W,W….. मैदान पर मचा बवाल, गेंदबाज़ ने सिर्फ 6 बॉल में लिए 6 विकेट
आईसीसी (ICC) ने यह भी स्पष्ट किया कि पाइक्रॉफ्ट ने केवल वही निर्देश दिए थे, जो एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) से उन्हें मिले थे। साथ ही जय शाह ने संकेत दिए कि अगर पाकिस्तान एशिया कप (Asia Cup) से हटने की कोशिश करता है तो उस पर भारी जुर्माना और कई तरह के प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की आर्थिक हालत पहले से ही कमजोर है, लिहाज़ा वह इतना बड़ा जोखिम उठाने की स्थिति में बिल्कुल नहीं है।
मोहसिन नकवी का यू-टर्न
और तो और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के प्रमुख और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर भावुक बयान देते हुए कहा था कि “मेरे लिए देश का मान और प्रतिष्ठा सबसे ऊपर है।” उनके इस बयान के बाद लग रहा था कि पाकिस्तान सचमुच टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। लेकिन असल में हकीकत यह है कि पाकिस्तान अब इस फैसले से पीछे हटने पर विचार कर रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) समझ चुका है कि एशिया कप (Asia Cup) टूर्नामेंट से बाहर होने पर उसे भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। साथ ही अंक तालिका में उनकी स्थिति देखते हुए उन्हें सीधे ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ सकता है और यूएई (UAE) की टीम सुपर-4 में क्वालीफाई कर जाएगी।
सुपर-4 की रेस और पाकिस्तान की मजबूरी
साथ ही बता दे ग्रुप-ए में भारत पहले ही एशिया कप (Asia Cup) में सुपर-4 में क्वालीफाई कर चुका है। दरअसल, पाकिस्तान और यूएई दोनों के पास 2-2 अंक हैं, लेकिन पाकिस्तान का नेट रन रेट (+1.649) बेहतर है जबकि यूएई (UAE) का नेट रन रेट (-2.030) है। ऐसे में अगर पाकिस्तान बॉयकॉट करता है, तो यूएई को वॉकओवर से 4 अंक मिल जाएंगे और वह आसानी से सुपर-4 में जगह बना लेगा।
मतलब की अगर पाकिस्तान एशिया कप (Asia Cup) से हटता है, तो उसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा और टीम इंडिया (Team India) की तरह सुपर-4 में पहुंचने का मौका हाथ से निकल जाएगा। ऐसे में शायद यही वजह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अब बॉयकॉट के बजाय टूर्नामेंट में बने रहने का मन बना रहा है।
FAQs