भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने क्रिकेट करियर के शुरुआत से ही पाकिस्तान के प्रति मुखर रहे हैं और ये बेबाकी के साथ अपनी बात सभी के सामने रखते हैं। जब ये खिलाड़ी के तौर पर भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए थे तो पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ मैदान में ही ये लड़ाई करते हुए दिखाई देते थे।
इसके बाद जब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कमेंटेटर के रूप में काम करने लगे तो इन्होंने कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आड़े हाथ लिया और उन्हें खरी-खोटी सुनाई। अब जब ये कोच के रूप में भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं तब भी पाकिस्तान के खिलाफ इनके तेवर कम नहीं हो रहे हैं। हाल ही में खेले गए पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद इन्होंने भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर दिया।
Gautam Gambhir ने बंद किया ड्रेसिंग रूम का दरवाजा

भारतीय क्रिकेट टीम ने जैसे ही पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए मुकाबले को अपने नाम किया तो किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ड्रेसिंग रूम के बाहर ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों का इंतजार कर रहे थे और जैसे ही भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम के अंदर पहुंचे तो इन्होंने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद करा दिया। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) यह नहीं चाहते थे कि, भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाए। इसी वजह से इन्होंने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर दिया।
इस वजह से भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं किया हैंड-शेक
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेटों से जीत हासिल करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने सीधे ही ड्रेसिंग रूम का रुख किया और इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव सीधे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए थे। दरअसल बात यह है कि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पूरा हिंदुस्तान पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार के मैच के लिए तैयार नहीं था और लगातार विरोध हो रहे थे। इस मैच के बहिष्कार करने की मांग उठाई जा रही थी। लगातार हो रहे विरोध के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान भी पाकिस्तानी कप्तान के साथ हाथ नहीं मिलाया था।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें एशिया कप में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले की तो इस मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर 127 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने 15.5 ओवरों में 3 विकेटों के नुकसान पर 131 रन बनाते हुए मैच को अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले को अपने नाम कर भारतीय टीम अब सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है।