Posted inAsia Cup

एशिया कप के लिए पाकिस्तान के कप्तान का हुआ ऐलान, बाबर-रिजवान नहीं इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

Pakistan's captain announced for Asia Cup, not Babar-Rizwan but this player got the responsibility

Asia cup: PCB यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर नेशनल टीम में बड़ा बदलाव कर सकता है। दरअसल भारत की तरह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी सभी फॉर्मेट का एक कप्तान बनाना चाहता है और इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए सलमान अली आगा का नाम सबसे आगे है। इसके अलावा आपको बता दे सलमान टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान शान मसूद की जगह ले सकते हैं।

पाकिस्तान टीम का नया कप्तान  

एशिया कप के लिए पाकिस्तान के कप्तान का हुआ ऐलान, बाबर-रिजवान नहीं इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी 1

इसी एशिया कप को जीतने के इरादे से पाकिस्तान भी उतरेगी लेकिन इस बार पाकिस्तान को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे उसने चैम्पियंस ट्रॉफी में अपनी बुरी तरह हार काफी कुछ सबक लिया है। आपको बता दे एशिया कप के लिए पाकिस्तान अपने नए कप्तान के साथ उतर सकती है। जी हाँ,  उस कप्तान का नाम सलमान अली आगा हो सकता है।  

बांग्लादेश के खिलाफ कप्तानी की थी

दरअसल अभी कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैच की सीरीज की शुरुआत 28 मई से हुई थी। इस सीरीज़ के सारे मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ही खेले गए। अब मैच की बात करें तो सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने 37 रन से मैदान मारते हुए 1-0 की लीड बनाई थी।

इसके बाद बांग्लादेश दूसरा मैच भी बुरी तरह हार गया। बता दे पाकिस्तान ने 57 रन से हराते हुए सीरीज पर 2-0 की अजेय लीड बना ली, जिसके बाद तीसरा और आखिरी मैच सिर्फ औपचारिकता भर रह गया था। और आखिर में पाकिस्तान ने बंगलदेश का सूपड़ा साफ़ कर दिया और 3 – 0 से ये सीरीज़ अपने नाम कर ली। 

ऑपरेशन सिंदूर  की वजह से 5 नहीं सिर्फ 3 मैच हुए

वहीं गौर करने वाली ये है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में मची खलबली और डर के माहौल के बीच पाकिस्तान सुपर लीग को रोकना पड़ा, जिसके चलते बांग्लादेश का दौरा भी प्रभावित हुआ। बता दे पहले सीरीज़ में पांच मैच होने थे, लेकिन फिर इसके शेड्यूल में बदलाव किया गया। 

तीनो फॉर्मेट का कप्तान सलमान अली आगा 

इसके अलावा इस सीरीज़ को जिताने में सलमान अली आगा की कप्तानी का बहुत बड़ा हाथ था। लिहाज़ा इस वजह से ही और अपने तीनो फॉर्मेट में एक कप्तान की राह पर चलते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने तीनो फॉर्मेट का कप्तान सलमान अली आगा को बनाने पर बिचार कर सकती है। और इसलिए एशिया कप में भी इसी बुनियाद पर सलमान अली आगा को बतौर कप्तान चुना जा सकता है। इसी मौके पर एशिया कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 पर नज़र तो ये कुछ तरग प्रकार हो सकती है। सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, शादाब खान, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, हसन अली, अब्बास अफरीदी और अबरार अहमद

एशिया कप में 2 बार भिड़ेंगे भारत बनाम पाकिस्तान 

आपको बता दे एशिया कप में इस बार भी ग्रुप स्टेज और सुपर 4 वाला फॉर्मेट ही देखने को मिलने वाला है। ऐसे में फैंस को सिर्फ एक नहीं, कम से कम दो बार भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच देखने को मिल सकता है। दरअसल, ग्रुप स्टेज में दोनों ही टीमें एक बार आमने-सामने आएंगी। इसके अलावा इन दोनों का सुपर 4 में भी जाना लगभग तय है। ऐसे में एक बार भी इनके बीच मैच देखने को मिल सकता है। तो वहीं ग्रुप स्टेज के बाद, भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 में 14 सितम्बर को टक्कर हो देखने को मिल सकती है।

Also Read: इस भारतीय खिलाड़ी ने खेल लिया एजबेस्टन में अपना अंतिम टेस्ट, अब कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!