Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) धीरे-धेरे नजनदीक आ रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम के साथ ही फैंस भी काफी उत्साहित हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि टूर्नामेंट सितंबर से शुरु होगा। बता दें आगामी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर इस टूर्नामेंट को टी20 प्रारूप में कराया जाएगा।
इसी बीच अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी उन्होंने सलमान आाग को सौंपी है। इसके साथ ही टीम में फखर, अफरीदी, खुशदिल को मौका दिया है।
Asia Cup 2025 से पहले पाकिस्तान की टीम का हुआ ऐलान
सितंबर में एशिया की 8 टीमें एक टूर्नामेंट में आपस में भिड़ने वाली है जोकि एशिया कप है। इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) में केवल एशिया की टीमें ही हिस्सा लेंगी। एशिया में क्रिकेट का एक अलग सा क्रेज भी देखने को मिला है।
इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी आधिकारिक टीम की घोषणा कर दी है। लेकिन यह टीम एशिया कप के लिए नहीं बल्कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए है। ज्ञात हो कि जुलाई में पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के दौरे पर रेहगी। जिसमें दोनो टीमें 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भिड़ेंगी।
Pakistan T20I Team Revealed for Bangladesh Tour:
Salman Ali Agha (captain), Abrar Ahmed, Ahmed Daniyal, Faheem Ashraf, Fakhar Zaman, Hassan Nawaz, Hussain Talat, Khushdil Shah, Abbas Afridi, Mohammad Haris, Mohammad Nawaz, Sahibzada Farhan, Saim Ayub, Salman Mirza, Sufyan Moqim pic.twitter.com/krAmnSSBuu— Mir Hamza Mughal (@2Mirhamzamughal) July 8, 2025
सलमान आगा होंगे कप्तान
बता दें इस सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 के मौजूदा कप्तान सलमान अली आगा को ही यह जिम्मेदारी सौंपी है। 20 जुलाई से शुरु हो रही इस सीरीज में एक बार फिर से पूर्व कप्तान बाबर आजम के साथ कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी नहीं हुई है। इसमें बोर्ड ने युवा टीम को मौका दिया है। इस सीरीज में जीत दर्ज कर पाक की युवा टीम अपना आत्मविश्वास बढ़ाना चाहेगी।
सीनियर खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
बांग्लादेश के खिलाफ इस टीम में पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है। पाक के पूर्व कप्तान बाबर और रिजवान इस टीम का हिस्सा नहीं है वहीं कुछ अन्य खिलाड़ी भी हैं जिन्हें बाहर किया जा रहा है। आगामी टी20 विश्व कप 2026 को ध्यान में रखते हुए इस टीम का निर्माण किया गया है।
PAK vs BAN टी20 सीरीज का शेड्यूल
20 जुलाई – पहला टी20आई, एसबीएनसीएस, मीरपुर
22 जुलाई – दूसरा टी20आई, एसबीएनसीएस, मीरपुर
24 जुलाई – तीसरा टी20आई, एसबीएनसीएस, मीरपुर
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, सुफियान मोकिम
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट से नितीश रेड्डी बाहर, कोच गंभीर अपने खास शिष्य को प्लेइंग 11 में वापसी का देंगे मौका