Pakistan: एशिया कप (Asia Cup) का आगाज आज से होने जा रहा है। आज अफगानिस्तान और हांंगकांग के बीच मैच खेला जाना है। लेकिन हमेशा ही तरह इस बार भी भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला चर्चा में बना हुआ है। फैंस अभी से भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए उत्साहित है। जिसके लिए अब भारत और पाकिस्तान दोनो ही टीम की प्लेइंग इलेवन सामने आ रही है। भारत के साथ ही पाकिस्तान ने भी इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन लगभग तय कर ली है। तो आईए जानते हैं पाकिस्तान (Pakistan) की प्लेइंग इलेवन के बारे में-
14 को होगा भारत-पाक के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) हमेशा से चीर प्रतिद्वंदी रहे हैं। दोनो टीमों के बीच होने वाला मुकाबला किसी तीखी फिल्म या ड्रामे से कम नहीं होता है। अब एशिया कप (Asia Cup) का आरंभ तो आज से हो गया है लेकिन टूर्नामेंट का महामुकाबला 14 सितंबर को खेला जाना है। दरअसल 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाना है। जिसके लिए अब दोनो टीमें तैयार है। फैंस सबसे ज्यादा इसी मैच का इंतजार कर रहे हैं।
Pakistan की प्लेइंग इलेवन हुई तय
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग लगभग तय हो चुकी है। उम्मीद जताई जताई जा रही है कि पाकिसतान की ओर से साहिबजादा फरहान और सैम अयूब पाक की पारी की शुरुआत कर सकते हैं। उनके अलावा तीसरे पायदान पर कप्तान सलमान आगा बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। वहीं चौथे और पांचवें पायदान पर हसन नवाज और मोहम्मद नवाज खेलते नजर आ सकते हैं।
इसके अलावा विकेटकीपर मोहम्मद हारिस नंबर 6 पर खेलते दिखाई दे सकते हैं। वहीं निचले क्रम में फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम और अबरार अहमद खेलते दिखाई दे सकते हैं। इस प्लेइंग के साथ पाकिस्तान ने हाल ही में यूएई में ट्राई सीरीज अपने नाम किया है। जिस कारण कप्तान एशिया कप में प्लेइंग में बदलाव नहीं करना चाहेंगे।
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
एशिया कप के लिए Pakistan Team का स्क्वाड
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस राउफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम।
एशिया कप के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद
Disclaimer: यह भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन है। अभी तक आधिकारिक प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं हुई है। हालांकि ऐलान के बाद प्लेइंग कुछ ऐसी ही दिख सकती है।
FAQs
IND vs PAK के बीच आखिरी मैच कब खेला गया था?
एशिया कप में कितनी टीमें हिस्सा लेने वाली है?