टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का हालिया मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को कोई भी ढील नहीं दी और लगातार अंकुश लगाए रखा। पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में 9 विकेटों के नुकसान पर 127 रन बनाए और इसके जवाब में भारतीय टीम ने 15.5 ओवरों में 3 विकेटों के नुकसान पर 131 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली।
मुकाबले के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया और वो सीधे ही ड्रेसिंग रूम में चले गए। भारतीय टीम की इस हरकत की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बौखला गया है और आईसीसी से इन्होंने भारतीय टीम की शिकायत की है।
Team India के खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ

पाकिस्तान के खिलाफ विनिंग सिक्स लगाने के बाद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने क्रीज के दूसरी छोर पर मौजूद शिवम दुबे से हाथ मिलाया और इसके बाद वो सीधे ही ड्रेसिंग रूम की तरफ चल दिए। हालांकि पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा अपने खिलाड़ियों के साथ भारतीय खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाने का इंतजार कर रहे थे।
लेकिन इसके बाद भारतीय कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद करवा दिया और बाद में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने अंपायर्स और अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाया और ड्रेसिंग रूम में आ गए। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, टॉस के बाद भी टीम इंडिया (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सलमान अली आगा के साथ हाथ नहीं मिलाया है।
इस वजह से Team India के खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया हाथ
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारतीय खेल प्रेमियों ने यह मांग उठाई थी कि, पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार का मुकाबला नहीं खेला जाना चाहिए। लेकिन जब एशिया कप में दोनों ही टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया तो उसके बाद से ही विरोध किया जा रहा था। भारत में हो रहे विरोध को ध्यान में रखते हुए ही टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा इस मैच के बाद और पहले खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया गया।
PCB ने की Team India की शिकायत
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाथ न मिलाने के वाकये के ऊपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान ने कहा कि, “टॉस के वक्त मैच रेफरी ने सलमान को बता दिया था कि, आपको सूर्या के साथ हाथ नहीं मिलाना है। इसी वजह से सलमान आगा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन को स्किप कर दिया है। इस पूरे मामले की हम लिखित शिकायत करने वाले हैं।” रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा एशियन क्रिकेट काउंसिल और आईसीसी में शिकायत की गई है।