IND vs PAK –पाठकों! एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का सबसे बड़ा हाई-वोल्टेज मुकाबला मतलब कि भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) की टीमें 14 सितंबर को आमने-सामने होंगी। दरअसल, क्रिकेट जगत की सबसे चर्चित टक्कर माने जाने वाले इस मैच से पहले दोनों टीमों ने अपनी-अपनी संभावित प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।
आपको बता दे भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा इस बार अपने-अपने दिग्गजों पर भरोसा जताते नजर आए हैं। फैंस के लिए यह खबर किसी तोहफे से कम नहीं है क्योंकि अब भारत-पाक (India-Pakistan) मुकाबले की तस्वीर साफ हो चुकी है। तो आइये भारत-पाक (India-Pakistan) की संभावित प्लेइंग 11 पर विस्तार से चर्चा करते है।
सूर्या की रणनीति: ऑलराउंड बैलेंस और स्पिन का कमाल
दरअसल, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 2025 एशिया कप (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के इस अहम मुकाबले के लिए संतुलित टीम चुन सकती है। यूएई (UAE) की धीमी पिचों को देखते हुए सूर्या ने बल्लेबाजी और स्पिन, दोनों विभागों को मजबूत बनाने पर जोर दिया जा सकता है।
- ओपनिंग जोड़ी: अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों पर जिम्मेदारी हो सकती है।
- मिडिल ऑर्डर: सूर्या खुद नंबर 3 या 4 पर बल्लेबाजी संभाल सकते है, जबकि तिलक वर्मा और संजू सैमसन टीम को स्थिरता दे सकते है।
Also Read – कप्तान सूर्यकुमार यादव vs उपकप्तान शुभमन गिल, टी20 में किस के हैं आकड़ें सबसे ज्यादा बेहतर?
- ऑलराउंडर ताकत: हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे का होना भारतीय बैटिंग और बॉलिंग को और गहराई दे सकते है।
- स्पिन विभाग: अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की तिकड़ी विपक्षी बल्लेबाजों को जकड़ने के लिए तैयार हो सकते है।
- तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह भारत की पेस अटैक की अगुवाई कर सकते है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
सलमान अली आगा का दांव: युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण
वहीं दूसरी ओर भारत के खिलाफ पाकिस्तान (India-Pakistan) के कप्तान सलमान अली आगा ने इस बार टीम को बैलेंस बनाने के लिए अनुभव और युवा ऊर्जा पर भरोसा दिखा सकते है। ऐसे में सलमान खुद मिडिल ऑर्डर में उतरकर टीम को मजबूती दे सकते है।
- ओपनिंग जोड़ी: साहिबजादा फरहान और फखर जमान जैसी जोड़ी भारत के खिलाफ तेज शुरुआत दिलाने का माद्दा रख सकती है।
- टॉप ऑर्डर: मोहम्मद हारिस और हसन नवाज पावर हिटर के रूप में टीम को गति दे सकते है।
- कप्तानी जिम्मेदारी: सलमान अली आगा पांचवें नंबर पर खेलते हुए पारी को स्थिर करने और फिनिश करने की कोशिश कर सकते है।
- ऑलराउंडर: मोहम्मद नवाज और फहीम अशरफ जैसे ऑलराउंडर्स टीम को दोहरी ताकत दे सकती है।
- बॉलिंग अटैक: शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ की पेस जोड़ी भारतीय बल्लेबाजों को चुनौती देगी, जबकि अब्रार अहमद की स्पिन UAE की पिचों पर अहम हथियार हो सकती है।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: सलमान अली आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और अब्रार अहमद।
भारत-पाक टक्कर
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में दोनों टीमों (India-Pakistan) की प्लेइंग इलेवन बेहद संतुलित नजर आ रही है। क्यूँकि जहां सूर्या ने स्पिन और ऑलराउंड क्षमता पर दांव लगाया है, वहीं सलमान ने तेज गेंदबाजों के दम पर विपक्ष को दबाने की रणनीति बनाई है।
साथ ही मैच दुबई और अबू धाबी की धीमी पिचों पर खेला जाएगा, जहां बल्लेबाजों को सेट होने के बाद बड़ी पारी खेलनी होगी। ऐसे में अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचती हैं, तो यह भिड़ंत और भी यादगार बन सकती है। साथ ही दोनों कप्तानों ने अपने-अपने खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाते हुए यह साफ कर दिया है कि वे किसी भी कीमत पर यह मुकाबला जीतना चाहते हैं।