Asia Cup: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का शेड्यूल आने वाले समय में काफी व्यस्त रहने वाला है। टीम (Team India) को कई सीरीज और टूर्नामेंट में शिरकत करना है। जिसके लिए बीसीसीआई पहले से ही तैयारियों में जुटी हुई है। बता दें मौजूदा समय में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है, इस सीरीज के बाद टीम को सितंबर में होने वाले एशिया कप (Asia Cup) में हिस्सा लेना है। बताते चलें कि इस साल एशिया कप (Asia Cup) की मेजबानी भारत के पास है।
टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले ही इसके लिए भारत और पाकिस्तान की टीम सामने आ रही है। दोनो देशों के क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन के लिए खिलाड़ियों को लगभग शॉर्टलिस्ट कर लिया है। साथ ही कप्तान के नाम भी सामने आ रहे हैं। तो आईए जानते हैं एशिया कप के लिए क्या हो सकती है भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन-
जल्द शुरु होने वाला है Asia Cup
एशिया कप (Asia Cup) को शुरु होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। संभवतः टूर्नामेंट सितंबर में शुरु हो सकता है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी की जिम्मेदारी बीसीसीआई को सौंपी गई है। भारत की मेजबानी में इसका आयोजन होगा।
एशिया में क्रिकेट का सबसे ज्यादा क्रेज पाया गया है, इस कारण एशिया कप में केवल एशिया की ही टीमें शिरकत करती हैं। यह इवेंट आगामी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए ही टी20 फॉर्मेट में कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें: न रणजी न काउंटी खेलने लायक है ये खिलाड़ी, सिर्फ कोच की सिफारिश पर खेल गया शुरुआती दो टेस्ट मैच
सूर्या-सलमान बन सकते हैं कप्तान
सितंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए चीर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के कप्तान के नाम सामने आ रहे हैं। टी20 प्रारूप में होने के कारण भारत का कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान का कप्तान सलमान आगा को बनाया जा सकता है। दोनो खिलाड़ी मौजूदा समय में अपनी-अपनी टी20 टीम के कप्तान हैं।
जहां एक ओर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम बैक टू बैक टी20 सीरीज अपने नाम कर रही है वहीं दूसरी ओर सलमान आगा की कप्तानी में पाकिस्ताान टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछली सीरीज अपने नाम की थी। तो दोनो बोर्ड इन कप्तानों पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें ही एशिया कप में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है।
एशिया कप के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, शादाब खान, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, हसन अली, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद
Disclaimer: एशिया कप के लिए यह भारत और पाकिस्तान की संभावित टीम है। अभी तक टूर्नामेंट के लिए किसी भी बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि ऐलान के बाद टीम कुछ ऐसी ही हो सकती है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने बदला कप्तान, KKR के इस ऑलराउंडर को सौंपी टीम की कमान