Asia Cup Final – जैसा की आप सब जानते ही है एशिया कप फ़ाइनल 2025 (Asia Cup Final) में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया, लेकिन जितनी चर्चा मैदान पर खेल की नहीं हुई, उससे कहीं ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हुए विवादित वीडियो की हो रही है।
दरअसल, इस बार सुर्खियों में आया एक वीडियो, जिसमें पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा और टीम के हेड कोच माइक हेसन भारतीय ड्रेसिंग रूम के बाहर नजर आ रहे हैं। साथ ही दावा किया जा रहा है कि दोनों भारतीय खिलाड़ियों से “प्लीज हमसे हाथ मिलाओ” की गुहार लगाने पहुंचे थे।
हाथ मिलाने को लेकर उठा विवाद
याद दिला दे एशिया कप फ़ाइनल 2025 (Asia Cup Final) से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का पहला मुकाबला 14 सितंबर को खेला गया था। और उस मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से साफ इनकार कर दिया था।
Also Read – एशिया कप के बाद टी20 फॉर्मेट से गिल की विदाई तय, टीम इंडिया को मिलेगा उपकप्तान
और वजह बनी थी पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर, जिसे लेकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद सीधा बयान भी दिया था। और फिर इसके बाद से दोनों देशों के बीच माहौल और तनावपूर्ण हो गया था।
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
वीडियो ने मचाई सनसनी
ऐसे में अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें पाक कप्तान सलमान अली आगा और हेड कोच माइक हेसन भारतीय ड्रेसिंग रूम के पास खड़े नजर आ रहे हैं। साथ ही दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो फाइनल मैच से पहले का है और दोनों भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पूर्व कप्तान गौतम गंभीर से हाथ मिलाने की गुहार लगा रहे थे।
इतना ही नहीं वीडियो में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी पास खड़े दिखाई देते हैं। हालांकि बीसीसीआई (BCCI) या पीसीबी (PCB) की ओर से इस वीडियो की पुष्टि नहीं की गई है।
फाइनल से पहले तनाव चरम पर
फिर इसके बाद 21 सितंबर को खेले गए दूसरे मुकाबले में भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मैदान पर कई शर्मनाक हरकतें की थीं, जिससे विवाद और बढ़ गया था। फिर एशिया कप फ़ाइनल 2025 (Asia Cup Final) मैच तक पहुंचते-पहुंचते माहौल इतना बिगड़ चुका था कि हाथ मिलाने का मुद्दा सबसे बड़ा विवाद बन गया।
इसेक अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी खेमे की ओर से भारत को संदेश भेजा गया कि “कम से कम फाइनल से पहले तो हाथ मिलाना चाहिए, ताकि खेल की भावना बनी रहे।”
भारतीय खिलाड़ियों का रुख
लेकिन भारतीय खिलाड़ियों का रुख शुरुआत से साफ रहा कि आतंकवाद और खेल को अलग नहीं किया जा सकता। लिहाज़ा, यही वजह रही कि टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी आखिरी तक हाथ मिलाने के लिए तैयार नहीं हुए। एशिया कप फ़ाइनल 2025 (Asia Cup Final) मैच से पहले जब पाकिस्तानी कप्तान और कोच भारतीय ड्रेसिंग रूम तक पहुंचे, तब भी माहौल में कोई बदलाव नहीं आया।
ट्रॉफी विवाद ने और बढ़ाई खींचतान
एशिया कप फ़ाइनल 2025 (Asia Cup Final) मैच में जीत के बाद भी विवाद थमा नहीं। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से भी इनकार कर दिया। लेकिन हद तो तब हो गयी जब नकवी खुद ही ट्रॉफी लेकर स्टेज से उतर गए। बता दे यह नजारा भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और विवादों को और हवा मिली।
संछेप में
एशिया कप फ़ाइनल 2025 (Asia Cup Final) में भले ही भारत ने ट्रॉफी जीती, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा “प्लीज हमसे हाथ मिलाओ” वाले वीडियो की हो रही है। इसके अलावा पाकिस्तान की यह हरकत एक तरह से उनकी हताशा को दर्शाती है, जबकि भारतीय टीम (Team India) ने अपने रुख से यह संदेश साफ कर दिया कि जब तक आतंकवाद पर उनका रवैया नहीं बदलता, तब तक खेल के नाम पर कोई दोस्ती संभव नहीं है।