Posted inAsia Cup

Asia Cup में अगर कोई भारतीय गेंदबाज हुआ चोटिल, तो सिराज-चहल नहीं बल्कि ये गेंदबाज होगा UAE रवाना

Asia Cup में अगर कोई भारतीय गेंदबाज हुआ चोटिल, तो सिराज-चहल नहीं बल्कि ये गेंदबाज होगा UAE रवाना 1

Asia Cup 2025: 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। सभी क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इसमें भारतीय टीम एक्शन में नजर आने वाली है। एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में होने वाला है और भारत ने साल की शुरुआत में ही अपनी आखिरी टी20 सीरीज खेली थी।

इसी वजह से सबसे छोटे फॉर्मेट में भारतीय खिलाड़ियों को एक्शन में देखने के लिए फैंस काफी बेताब नजर आ रहे हैं। एशिया कप (Asia Cup) में भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें उसके साथ यूएई, पाकिस्तान और ओमान भी है। टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलती नजर आएगी, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ बहुप्रतीक्षित मैच 14 सितंबर को खेला जाना है। भारत को अपना आखिरी ग्रुप मैच 19 सितंबर को ओमान से खेलना है।

Asia Cup के लिए भारत के स्क्वाड की हो चुकी है घोषणा

Asia Cup में अगर कोई भारतीय गेंदबाज हुआ चोटिल, तो सिराज-चहल नहीं बल्कि ये गेंदबाज होगा UAE रवाना

एशिया कप (Asia Cup) के आगामी संस्करण के लिए बीसीसीआई ने 19 अगस्त को भारत के स्क्वाड की घोषणा कर दी थी। टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते नजर आएंगे लेकिन उपकप्तान इस बार अक्षर पटेल नहीं होंगे। अक्षर की जगह शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

प्रमुख खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह शामिल हैं। वहीं रिंकू को भी चुना गया है। इसके अलावा स्पिन जोड़ी के रूप में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती भी हैं।

दो विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन के साथ जितेश शर्मा को भी मौका मिला है। जितेश ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए मध्यक्रम में काफी अच्छा किया था, इसी वजह से उन्हें चयन समिति ने मौका दिया है।

एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारत का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

भारतीय गेंदबाज के इंजर्ड होने पर Asia Cup में इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

एशिया कप (Asia Cup) के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय स्क्वाड के अलावा 5 खिलाड़ियों को रिजर्व के रूप में भी चुना है। इसमें यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा और ध्रुव जुरेल शामिल हैं। बता दें कि रिजर्व में शामिल खिलाड़ियों को तब मौका मिलता है, जब मुख्य स्क्वाड में शामिल कोई प्लेयर इंजर्ड हो जाए।

इसी वजह से एशिया कप के दौरान अगर कोई भी भारतीय गेंदबाज इंजर्ड होता है तो फिर प्रसिद्ध कृष्णा की किस्मत चमक सकती है। प्रसिद्ध ने आईपीएल 2025 में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी, इसी वजह से उन्हें एशिया कप के लिए चुना गया है। हाल ही में प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड दौरे पर भी टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए थे।

भारत का Asia Cup 2025 में ग्रुप मैचों का शेड्यूल

तारीख मैच स्थान
10 सितंबर, बुधवार भारत बनाम यूएई दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
14 सितंबर, रविवार भारत बनाम पाकिस्तान दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
19 सितंबर, शुक्रवार भारत बनाम ओमान दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

FAQs

Asia Cup के लिए भारत ने कितने रिजर्व खिलाड़ी चुने हैं?
एशिया कप के लिए भारत ने यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर और रियान पराग के रूप में 5 रिजर्व खिलाड़ी चुने हैं।
एशिया कप में भारत का कप्तान कौन है?
एशिया कप में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव संभालते नजर आएंगे।
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कब खेला जाना है?
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मैच होना है।

यह भी पढ़ें: Team India की कोचिंग कर चुके इस दिग्गज ने भारतीय खिलाड़ियों का किया अपमान, कहा-‘कोहली के अलावा कोई भी फिट नहीं…’

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!