Posted inAsia Cup

Asia Cup 2025 की प्राइज मनी का हुआ ऐलान, जानें विजेता-उपविजेता को मिलेंगे कितने करोड़ रूपये

Prize money of Asia Cup 2025 announced, know how many crores of rupees the winner and runner-up will get

Asia Cup 2025 – 2025 एशिया कप (Asia Cup 2025) अब बस दस्तक देने ही वाला है और क्रिकेट फैंस में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। आपको बता दे इस बार का टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और कुल 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी – भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग।

ऐसे में हर कोई अपनी-अपनी टीम की तैयारियों पर नजरें जमाए हुए है। हालांकि, सबसे बड़ी चर्चा इस समय प्राइज मनी को लेकर हो रही है। और तो और 2025 एशिया कप (Asia Cup 2025) आखिर विजेता और उपविजेता टीमों को कितने करोड़ रुपये मिलेंगे, इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। तो आइये विस्तार से इस बारे में जाने। 

पिछली बार की प्राइज मनी

Asia Cup 2025 की प्राइज मनी का हुआ ऐलान, जानें विजेता-उपविजेता को मिलेंगे कितने करोड़ रूपये 1यदि हम पीछे एशिया कप की बात करें तो 2022 का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था। उस समय श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। याद दिला दे विजेता श्रीलंका को उस समय 2 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 1.6 करोड़ रुपये) मिले थे, जबकि उपविजेता पाकिस्तान को 1 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 80 लाख रुपये) की इनामी राशि दी गई थी। इसके अलावा ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट‘ और ‘मैन ऑफ द मैच’ को भी अलग से इनाम दिया गया था।

Also Read – एशिया कप में भारत का ‘सीक्रेट ट्रम्प कार्ड’ होगा ये खिलाड़ी, जिसकी हर गेंद से बरसते हैं रन

एशिया कप 2025 की प्राइज मनी

अब इस बार 2025 एशिया कप (Asia Cup 2025) की प्राइज मनी का ऐलान हो चुका है और यह पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक है। दरअसल, आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस बार का विजेता सीधे 4 करोड़ रुपये की इनामी राशि हासिल करेगा। साथ ही उपविजेता टीम को भी 2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ को भी मोटी रकम मिलने वाली है, जो पिछले संस्करणों की तुलना में अधिक होगी।

क्यों बढ़ी प्राइज मनी?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) का मानना है कि 2025 एशिया कप (Asia Cup 2025) अब केवल एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े T20 आयोजनों में से एक बन चुका है। शायद यही कारण है कि इस बार इनामी राशि को दोगुना कर दिया गया है। हालांकि इससे न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि क्रिकेट फैंस को भी यह टूर्नामेंट और ज्यादा रोमांचक लगेगा।

खिलाड़ियों को भी मिलेगा बड़ा इनाम

लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी व्यक्तिगत पुरस्कारों पर खास ध्यान दिया गया है। ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ को इस बार लगभग 25 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं, हर मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ को भी शानदार नकद इनाम मिलेगा। बता दे इसका उद्देश्य खिलाड़ियों को हर मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित करना है।

2025 एशिया कप (Asia Cup 2025) सिर्फ क्रिकेट फैंस के लिए ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों और टीमों के लिए भी बेहद खास साबित होने वाला है। लिहाज़ा अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन सी टीम करोड़ों रुपये की इनामी राशि के साथ ट्रॉफी घर ले जाती है।

Also Read – Asia Cup से पहले Bhuvneshwar का बड़ा बयान, कहा, ‘चाहे जो कर लो नहीं जीत पाओगे…’

FAQs

एशिया कप 2025 का विजेता कितनी प्राइज मनी हासिल करेगा?
एशिया कप 2025 का विजेता सीधे 4 करोड़ रुपये की इनामी राशि पाएगा।

उपविजेता टीम को कितने रुपये मिलेंगे?
एशिया कप 2025 की उपविजेता टीम को 2 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!