Team India: एशिया कप (Asia Cup) को शुरु होने में अब चंद दिन ही रह गए हैं। इस टूर्नामेंट के लिए 5 देशो भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, हांगकांग और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। एशिया कप के लिए भारत की टीम तस्वीर साफ हो चुकी है। सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को एशिया कप के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। यह पहला अवसर होगा जब सूर्या को किसी बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी करेंगे।
सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) एशिया कप की ट्रॉफी जीतने का प्रयास करेगी। भारतीय टीम (Team India) को एशिया कप में पहला मुकाबला यूएई (UAE) के खिलाफ खेलना है। जिसके लिए अब भारत की प्लेइंग इलेवन सामने आ रही है। लेकिन पहले मैच में कप्तान जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है।
10 तारीख को खेला जाएगा IND vs UAE
एशिया कप की शुरुआत को 9 सितबर से होगी लेकिन भारत टूर्नामेंट में 10 सितंबर से अपने जंग की शुरुआत करेगा। 10 सितंबर को भारत बनाम यूएई (IND vs UAE) के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के लिए पहले ही भारत की प्लेइंग इलेवन सामने आ रही है। जिसमें उम्मीद जताई जा रही है कि अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ही पारी की शुरुआत कर सकते हैं क्योंकि रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल पहले मैच का हिस्सा नहीं होंगे।
गिल-हार्दिक-बुमराह को दिया जा सकता है आराम
10 सितंबर को खेले जाने वाले मैच के लिए कुछ गुप्त सूत्रों का कहना है कि यूएई के खिलाफ मैच में उपकप्तान शुभमन गिल, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। दरअसल अभी कुछ दिनों पहले रिपोर्ट आई थी कि शुभमन गिल चोटिल हैं जिस कारण वह दलीप ट्रॉफी से बाहर हो सकते है जिस कारण उन्हें संभवतः इस मैच से बाहर होना पड़ सकता है। वहीं इसके बाद भारत को 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है। जिसमें बोर्ड अपने सभी स्टार खिलाड़ियों को जीताना चाहेगी। क्योंकि टीम इंडिया किसी भी कीमत पर पाक से हारना नहीं चाहेगी।
यह भी पढ़ें: Asia Cup से ठीक पहले इस विदेशी टीम के हेड कोच बने Sourav Ganguly, भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ बनाएंगे रणनीति
एशिया कप के टीम इंडिया का शेड्यूल
पहला मैच- 10 सितंबर, भारत बनाम यूएई, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
दूसरा मैच- 14 सितंबर, भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
तीसरा मैच- 19 सितंबर, भारत बनाम ओमान, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
स्टैंडबाय: वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग
एशिया कप के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
Disclaimer: यह यूएई के खिलाफ हमारे संस्थान द्वारा बनाई गई संभावित टीम है। अभी इस मैच के लिए आधिकारिक प्लेइंग इलेवन की घोषण नहीं की गई है।
FAQs
एशिया कप के लिए भारत का कप्तान किसे बनाया गया है?
एशिया कप में IND vs PAK मैच कब खेला जाएगा ?
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. अफ्रीका को भी इंडिया समझ बैठे ट्रेविस हेड, चौके-छक्कों की बारिश करते हुए ठोक डाले 100 गेंदों पर इतने रन