Asia Cup – अब तक तो आप जान ही गए होंगे कि एशिया कप (Asia Cup) 2025 से ठीक पहले भारतीय टीम ने अपना स्क्वाड घोषित कर दिया है और इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम है दिल्ली के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा। बता दे क्रिकेट जगत में यह सवाल उठ रहा है कि आखिरकार ऐसा क्या है जिसने राणा को टीम इंडिया में जगह दिलाई।
जबकि उनके हालिया प्रदर्शन पर नज़र डालें तो वह चयन के लिहाज से बिल्कुल भी फिट नहीं बैठते। इसके अलावा बहुत से क्रिकेट विशेषज्ञ मान रहे हैं कि यह सब टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर की मेहरबानी से हुआ है।
गंभीर ने दिलाई हर्षित को एशिया कप में जगह
दरअसल, 23 साल के हर्षित राणा इंग्लैंड दौरे पर भारत A टीम का हिस्सा थे, लेकिन कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में उनका प्रदर्शन बेहद फीका रहा। जिसमें उन्होंने 27 ओवर फेंककर 99 रन दिए और सिर्फ एक ही विकेट झटका। फिर इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए कवर के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया गया, लेकिन लीड्स टेस्ट के बाद टीम प्रबंधन ने उन्हें रिलीज कर दिया।
Also Read – ODI वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 36 साल का खिलाड़ी बना कप्तान
लिहाज़ा यह साफ दिखाता है कि मैनेजमेंट का उन पर भरोसा सीमित है। वहीं दिल्ली का यह तेज गेंदबाज पिच पर पूरी ताकत से गेंद को टप्पा खिलाने के लिए जाना जाता है। हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पर्थ के मैदान पर अपनी ऑफ-कटर से ट्रेविस हेड को चकमा देकर सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन फिर भी लगातार यही सवाल उठ रहा है कि एशिया कप (Asia Cup) 2025 से पहले उनमें अभी भी काफी सुधार की जरूरत है।
IPL में मिले थे हर्षित और गंभीर
इसके अलावा गंभीर का हर्षित राणा के प्रति लगाव जगजाहिर है। याद दिला दे आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलते हुए हर्षित गंभीर की छत्रछाया में रहे। और अब जब गंभीर टीम इंडिया के मुख्य कोच बने हैं, तो उनके शिष्य को सीधा एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए जगह मिल गई।
और तो और क्रिकेट गलियारों में चर्चा है कि अगर गंभीर का हाथ उनके सिर पर न होता तो मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए हर्षित शायद रणजी ट्रॉफी की प्लेइंग इलेवन में भी मुश्किल से जगह बना पाते। क्योंकि गंभीर ने खुद पहले टेस्ट में भारत की हार के बाद साफ कहा था कि हर्षित राणा को लेकर वह चयन समिति से चर्चा करेंगे। और हुआ भी वही — चर्चा के बाद राणा को एशिया कप (Asia Cup) 2025 टीम में शामिल कर लिया गया।
मुकेश कुमार और अंशुल कंबोज जैसे गेंदबाजों से तुलना
इस पर भी इंग्लैंड की परिस्थितियों में मुकेश कुमार और अंशुल कंबोज जैसे गेंदबाजों को हर्षित से बेहतर माना जा रहा था। लेकिन साफ़ है कि दोनों को दरकिनार कर हर्षित को प्राथमिकता दी गई। इससे चयन नीति पर सवाल उठे हैं कि आखिर किस आधार पर चयनकर्ताओं ने एक औसत प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज को एशिया कप (Asia Cup) 2025 के लिए चुना? जवाब सभी के पास है— गंभीर की कृपा।
6 महीने में तीनों फॉर्मेट का डेब्यू
वहीं दिल्ली के इस तेज गेंदबाज ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू किया और महज छह महीने के अंदर तीनों फॉर्मेट में खेलने का मौका पा लिया। रिकॉर्ड के हिसाब से उन्होंने अब तक इंडिया के लिए 2 टेस्ट, 5 वनडे और 1 T20 मुकाबला खेला है। हालांकि इन आंकड़ों के बावजूद उनकी स्थिरता और निरंतरता पर सवाल बने हुए हैं।
Also Read – 5 सबसे अहम कारण, क्यों Shreyas Iyer को Asia Cup 2025 के स्क्वॉड से Ajit Agarkar ने किया बाहर