India A Captain and Vice Captain: जब भी किसी टूर्नामेंट में भारत शामिल होता है तो फिर वो आकर्षण का केंद्र बन जाता है। अब एक और ऐसा ही टूर्नामेंट कुछ दिन बाद होने वाला है, जिसमें टीम इंडिया नजर आने वाली है। यह टूर्नामेंट राइजिंग स्टार एशिया कप है।
एशियाई टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन दोहा, कतर में होना है। राइजिंग स्टार एशिया कप 14 से 23 नवंबर 2025 तक दोहा के वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए India का ए स्क्वाड आएगा नजर

ACC ने कुछ दिनों पहले ही राइजिंग स्टार टूर्नामेंट की घोषणा की। इसे पहले इमर्जिंग एशिया कप के नाम से भी जाना जाता है। इस बार टूर्नामेंट में उन्हीं 8 टीमों को मौका मिला है, जो एशिया कप 2025 में नजर आई थीं। यानी हमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के साथ-साथ यूएई, ओमान और हांगकांग की टीमें भी हिस्सा लेती नजर आएंगी।
हालांकि, एसीसी ने पहले ही साफ कर दिया था कि जो मुख्य 5 टीमें होंगी, वो अपने मुख्य स्क्वाड के साथ नहीं, बल्कि ए टीम के साथ नजर आएंगी। इसी वजह से टीम इंडिया ने भी अपने ए स्क्वाड (India A) को उतारा है, जिसकी घोषणा बीसीसीआई ने मंगलवार, 4 नवंबर को कर दी है।
RCB के खिलाड़ी को मिली India A की कमान
राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने एक जबरदस्त 15 सदस्यीय स्क्वाड चुना है और कप्तानी की जिम्मेदारी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर जितेश शर्मा को दी है। जितेश टीम इंडिया (Team India) के लिए भी खेल चुके हैं और फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में हो रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी हिस्सा ले रहे हैं।
होबार्ट में खेले गए तीसरे मुकाबले में संजू सैमसन के स्थान पर जितेश को प्लेइंग 11 में मौका दिया गया था और उन्होंने 13 गेंदों में 22 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 8 नवंबर को खत्म होने वाली इस सीरीज के बाद जितेश पर राइजिंग स्टार एशिया कप में टीम इंडिया को खिताब जिताने का दारोमदार होगा।
बता दें कि जितेश शर्मा ने आईपीएल 2025 में नियमित कप्तान रजत पाटीदार की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाली थी। वहीं, बल्लेबाजी में जितेश ने 11 पारियों में 37.28 की औसत और 176.35 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए थे।
मुंबई इंडियंस के धाकड़ ऑलराउंडर को मिली India A की उपकप्तानी
घरेलू क्रिकेट में पंजाब और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले धाकड़ ऑलराउंडर नमन धीर को राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए इंडिया ए (India A) का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। नमन ने आईपीएल में अलग-अलग पोजीशन पर कुछ तूफानी पारियां खेलकर काफी प्रभावित किया था। इसी वजह से चयन समिति ने उन्हें उपकप्तानी थमा दी है।
25 वर्षीय ऑलराउंडर आईपीएल में दो सीजन से मुंबई इंडियंस के साथ है। अब तक नमन ने लीग में 23 मैच खेले हैं और 180.64 की स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में उन्हें ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसी वजह से उनके खाते में एक भी सफलता नहीं है।
राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए India A का ए स्क्वाड
जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), नमन धीर (उपकप्तान), प्रियांश आर्या, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा