Posted inAsia Cup

Rinku Singh की चमकी किस्मत, Oman के खिलाफ मौका देने को राजी हुए कोच Gambhir, इस खिलाड़ी की खाएंगे जगह

Rinku Singh की चमकी किस्मत, Oman के खिलाफ मौका देने को राजी हुए कोच Gambhir, इस खिलाड़ी की खाएंगे जगह

Rinku Singh: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। ग्रुप ए में शामिल टीम इंडिया ने अपने पहले दो मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन किया और विरोधी टीमों को कोई भी मौका नहीं दिया। भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट के बड़े अंतर से हराया था। इसके बाद, अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान की भी हालत खराब कर दी और 7 विकेट से जीत हासिल की।

इस तरह टीम इंडिया ने पहले दो मैचों में गजब का प्रदर्शन किया और इसी के दम पर उसने ग्रुप ए से सबसे पहले अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया। दूसरी टीम का फैसला यूएई बनाम पाकिस्तान मैच के नतीजे से होगा, जो भी टीम जीतेगी वह अगले राउंड में पहुंच जाएगी। भारत का आखिरी ग्रुप मैच 19 सितंबर को ओमान से है। ऐसे में सुपर 4 से पहले प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव हो सकता है और इसका फायदा रिंकू सिंह (Rinku Singh) को मिल सकता है।

हेड कोच गौतम गंभीर ने यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ रिंकू सिंह (Rinku Singh) को मौका नहीं दिया। दोनों ही मैचों में एक जैसी प्लेइंग 11 खेली, इसी वजह से रिंकू पानी पिलाते नजर आए। हालांकि, अब उनकी वापसी ओमान के खिलाफ हो सकती है, जो उतनी मजबूत नहीं है। इसी वजह से एक खास खिलाड़ी की जगह रिंकू को मौका मिल सकता है।

ओमान के खिलाफ Rinku Singh को इस खिलाड़ी की जगह मिल सकता है मौका

Rinku Singh की चमकी किस्मत, Oman के खिलाफ मौका देने को राजी हुए कोच Gambhir, इस खिलाड़ी की खाएंगे जगह

बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को एक समय भारतीय टी20 टीम में फिनिशर के रूप में लगातार मौके मिल रहे थे लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी जगह पर सवाल खड़े हो गए और अब प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल रही है। हालांकि, ओमान के खिलाफ रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है। गौतम गंभीर अपने प्रमुख ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम दे सकते हैं, जिन्होंने यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ खेला। इस दौरान हार्दिक को बल्लेबाजी नहीं मिली लेकिन वह गेंदबाजी करते नजर आए।

टीम इंडिया का आगे का शेड्यूल काफी व्यस्त है और उसे काफी व्हाइट बॉल के काफी सारे मैच खेलने हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या का वर्कलोड मैनेज करना काफी जरूरी है। इसी वजह से ओमान के खिलाफ भारत के आखिरी ग्रुप में हार्दिक को गंभीर रेस्ट दे सकते हैं। उनकी जगह रिंकू सिंह (Rinku Singh) की प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है, जो फिनिशर की भूमिका के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी से भी योगदान दे सकते हैं। इससे भारत को गेंदबाजी विकल्प की कमी नहीं महसूस होगी।

अब तक ऐसा रहा है Rinku Singh का प्रदर्शन

घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने और फिर आईपीएल में अच्छा करने के बाद रिंकू सिंह (Rinku Singh) की नेशनल टीम में एंट्री हुई थी। रिंकू को साल 2023 में भारत के लिए टी20 और वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला था। हालांकि, उनको ज्यादा मौके सबसे छोटे फॉर्मेट में ही मिले हैं। अपने करियर में टीम इंडिया के लिए रिंकू ने अभी 35 मैच खेले हैं, जिसमें से 33 T20I हैं।

इस दौरान रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने वनडे में 55 रन बनाए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में 24 पारियों में 42 की औसत और 161.06 के स्ट्राइक रेट से 546 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी आए हैं। रिंकू ने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मैच इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

FAQs

एशिया कप 2025 में भारत को ओमान से कब मुकाबला खेलना है?
एशिया कप 2025 में भारत को ओमान से 19 सितंबर को मुकाबला खेलना है।
रिंकू सिंह का T20I डेब्यू किस टीम के खिलाफ हुआ था?
रिंकू सिंह का T20I डेब्यू 18 अगस्त, 2023 को आयरलैंड के खिलाफ डब्लिन में हुआ था।

यह भी पढ़ें: Pakistan के खिलाफ जीत मिलते ही आई बुरी खबर, चोट के चलते Asia Cup 2025 से बाहर हुआ Indian फैंस का चहेता खिलाड़ी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!