Rinku Singh: एशिया कप (Asia Cup) के लिए अब ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है। 9 सितंबर से शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को ही टीम का कप्तान बने रहने दिया है। उनकी कप्तानी में टीम जल्द ही यूएई के लिए रवाना होगी। बता दें भारत की मेजबानी में यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) को टीम में जगह दी है लेकिन उसके बाद उन्हें प्लेइंग में जगह नहीं मिलेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि बोर्ड ने उनकी जगह प्लेइंग में एक अन्य खिलाड़ी को शामिल करने का फैसला किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि वह ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।
Asia Cup के लिए भारतीय टीम आई सामने
एशिया कप (Asia Cup) का शंखनाद 9 सितंबर से अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच मैच से होगा। इसके बाद भारत अपनी रणभेड़ी का आगाज यूएई के बीच मैच से होगा। टूर्नामेंट के लिए कुछ दिनों में टीम यूएई के लिए रवाना हो गई है। जिसके लिए बीसीसीआई ने अब टीम की घोषणा कर दी है। जिसकी अगुवाई सूर्यकुमार यादव को ही सौंपी गई है। उनके साथ शुभमन गिल (Shubman Gill) को उपकप्तान बनाया गया है।
साथ ही अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को भी एशिया कप के लिए टीम में जगह मिली है। इसके अलावा रिंकू सिंह भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वह प्लेइंग का हिस्सा नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें: 14 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया 3 ODI खेलेगी टीम इंडिया, 15 सदस्यीय दल का ऐलान, बॉयफ्रेंड रखने वाला खिलाड़ी उपकप्तान
एशिया कप की प्लेइंग से बाहर हो सकते हैं Rinku Singh
दरअसल, एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने भले ही रिंकू सिंह (Rinku Singh) को स्क्वॉड में जगह दी है लेकिन उन्हें प्लेइंग में जगह मिलना मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि कप्तान और उपकप्तान रिंकू सिंह की जगह प्लेइंग में ऑलराउडंर शिवम दुबे (Shivam Dube) को खेलने का मौक दे सकती है।
शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन में इसलिए भी प्राथमिकता दी जा सकती है क्योंकि वह बल्ले और गेंद दोनो से ही अपना जलवा बिखेर सकते हैं। उन्होंने पहले भी टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनो से ही किफायती रहे हैं और वहीं रिंकू पेशवर गेंदबाज नहीं हैं जिस कारण उन्हें प्लेइंग में जगह मिलना थोड़ा मुश्किल है। उनकी जगह कोच और कप्तान दुबे को ही प्लेइंग में मौका दे सकते हैं।
Rinku Singh का टी20 क्रिकेट करियर
अगर रिंकू सिंह (Rinku Singh) के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में कुल 33 मैच खेले हैं, जिनकी 24 पारियों में उन्होंने 42.00 की औसत से 546 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 69 रन था। उन्होंने टी20 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 3 अर्धशतक जड़े हैं।
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और हर्षित राणा।
स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल
FAQs
रिंकू सिंह ने कितने टी20 खेले हैं?
क्या रिंकू सिंह एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं?
यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के साथ दो टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! शुभमन बने कप्तान, तो इन 4 खिलाड़ियों की वापसी