Posted inAsia Cup

शादी से पहले हनीमून पर गए Rinku Singh, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

Rinku Singh went on honeymoon before marriage, made a shocking revelation himself

Rinku Singh – दरअसल, भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे रिंकू सिंह (Rinku Singh) अक्सर अपनी बल्लेबाजी और फिनिशिंग स्किल्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार वह एक बेहद दिलचस्प किस्से के चलते चर्चा में हैं।

असल में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से ठीक पहले रिंकू सिंह का एक पॉडकास्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। क्या है वो खुलासा जिसने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है आइये जानते हैं। 

नीतीश -साची के हनीमून पर रिंकू की पहली विदेश यात्रा

शादी से पहले हनीमून पर गए Rinku Singh, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा 1असल में रिंकू (Rinku Singh) ने बताया कि उन्होंने पहली बार विदेश यात्रा अपने क्रिकेट करियर की वजह से नहीं, बल्कि अपने दोस्त और भारतीय क्रिकेटर नीतीश राणा के हनीमून पर जाकर की थी। बात ये है कि रिंकू सिंह(Rinku Singh)  ने राज शमानी के पॉडकास्ट में खुलासा करते हुए कहा कि नीतीश राणा ने साल 2019 में शादी के बाद यूरोप हनीमून ट्रिप पर उन्हें और राहुल तेवतिया को भी साथ ले गए थे।

Also Read – संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा को कहा मोटा? बोले – ‘वो फिट नहीं है……’

लिहाज़ा, यह सुनकर हर कोई हैरान रह गया कि एक खिलाड़ी शादी के तुरंत बाद अपने दोस्तों को हनीमून पर साथ ले गया। साथ ही रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बताया कि उस समय उन्होंने कभी भारत से बाहर कदम नहीं रखा था, ऐसे में विदेश जाने का सपना तो था लेकिन मौका नहीं मिला था।

तभी नीतीश राणा ने उन्हें यूरोप ले जाकर यह सपना पूरा कराया। बल्की रिंकू (Rinku Singh) ने मजेदार अंदाज में बताया, “राणा भाई चाहते थे कि मैं विदेशियों से बात करूं, रेस्टोरेंट में ऑर्डर दूं, लेकिन इंग्लिश न आने की वजह से मैं इशारे करके काम चलाता था।”

इंग्लिश न आने का अफसोस

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने यह भी माना कि उन्हें आज भी इंग्लिश न आने का मलाल है। उन्होंने बताया कि आईपीएल (IPL) जैसे टूर्नामेंट में विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने से इंग्लिश थोड़ी-बहुत निकल ही आती है, लेकिन आत्मविश्वास की कमी हमेशा खलती है।

रिंकू (Rinku Singh) ने यहां तक कहा कि उन्होंने इंग्लिश सीखने की कोशिश भी की थी, लेकिन दिमागी दबाव की वजह से वह क्लास पूरी नहीं कर पाए। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने माना कि अगर विदेश में फंस गए तो इंग्लिश आना बेहद जरूरी है।

बल्ले से बोलते हैं रिंकू

भले ही रिंकू सिंह (Rinku Singh) इंग्लिश में कमजोर हों, लेकिन मैदान पर उनका बल्ला गजब की भाषा बोलता है। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) में उन्हें शामिल किया गया है और इस बार उनसे बड़ी उम्मीदें हैं। आईपीएल (IPL) 2025 में उनका प्रदर्शन भले साधारण रहा हो, लेकिन उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 में उन्होंने जबरदस्त वापसी की।

यूपी प्रीमियर लीग में धमाकेदार प्रदर्शन

याद दिला दे मेरठ मावेरिक्स की ओर से खेलते हुए रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 11 मैचों की 9 पारियों में 372 रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 178.85 और औसत 62.00 रहा। और उन्होंने टूर्नामेंट में 24 छक्के और 26 चौके जड़े, साथ ही एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया।  जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 108 रन रहा। बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया और खुद को ऑलराउंडर साबित करने की कोशिश की।

एशिया कप में बड़ा दांव

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में खिताब बचाने उतरेगा। रिंकू सिंह (Rinku Singh) जिस फॉर्म में हैं, उससे साफ है कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह विपक्षी गेंदबाजों पर भारी पड़ सकते हैं। फिनिशर के तौर पर उनकी भूमिका टीम इंडिया (Team India) के लिए अहम रहने वाली है।

Also Read –Team India के पास Ranji में मौजूद है Bumrah जैसा एक और तगड़ा गेंदबाज, लेकिन कोच Gambhir ने कभी नहीं दिया टीम इंडिया में मौका

FAQs

रिंकू सिंह पहली बार विदेश कब गए थे?
रिंकू सिंह ने खुलासा किया कि वह पहली बार 2019 में नीतीश राणा और उनकी पत्नी साची के हनीमून पर यूरोप गए थे।
एशिया कप 2025 से पहले रिंकू सिंह का प्रदर्शन कैसा रहा?
उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 में रिंकू सिंह ने 372 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 62.00 और स्ट्राइक रेट 178.85 रहा।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!