Rishabh Pant : भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी। इस दौरे पर टीम इंडिया ने पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली। इस सीरीज में कई खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं, इसी बीच मैनचेस्टर में हुए टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ व उपकप्तान ऋषभ पंत चोटिल हो गए। इसके बाद अब उनके खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
दरअसल, सितंबर के महीने में एशिया कप की शुरुआत होनी है। 10 सितंबर को भारत को अपना पहला मुकाबला खेलना है, लेकिन ऋषभ पंत उस मुकाबले में खेलेंगे या नहीं, इस पर अभी कुछ भी साफ नहीं हुआ है। आइए आपको बताते हैं कि अगर ऋषभ पंत इस टीम से बाहर होते हैं तो किस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।
ऋषभ नहीं होंगे टीम के साथ
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैनचेस्टर के मैदान में बॉक्स की बॉल पर चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया था। हालांकि उन्होंने बल्लेबाज़ी जरूर की थी, लेकिन वह अभी इतने फिट नहीं हैं कि आगे आने वाले मुकाबले खेल सकें।
यही वजह है कि ओवल वाले मुकाबले से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। अब ऐसे में सितंबर में होने वाले एशिया कप में ऋषभ के न होने की खबरें चल रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत एशिया कप 2025 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल नहीं होंगे।
ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि अगर ऋषभ पंत टीम इंडिया में शामिल नहीं होंगे, तो कौन वह खिलाड़ी है जो टीम इंडिया में शामिल होगा? दरअसल, इस टीम में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और लंबे समय से टीम में एंट्री का इंतजार कर रहे ईशान किशन शामिल हो सकते हैं।
ईशान हो सकते हैं शामिल
बता दें, ईशान किशन 2023 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं। ऐसे में उनके पास एशिया कप 2025 में वापसी करने का एक बेहतरीन मौका है। बोर्ड भी धोनी को अपना आदर्श मानने वाले इस खिलाड़ी को टीम में जगह दे सकता है। बता दें, ईशान किशन और महेंद्र सिंह धोनी दोनों ही झारखंड से आते हैं। दोनों के खेलने का तरीका भी लगभग एक जैसा है और दोनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं।
ये भी पढ़ें : वेस्टइंडीज ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, 6 ऑलराउंडर, 5 गेंदबाज के साथ 5 खतरनाक बल्लेबाजों को मौका
कैसे हैं ईशान के आंकड़ें
अगर हम ईशान किशन के आंकड़ों पर नजर डालें तो ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए कुल 32 T20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 32 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 25.67 की औसत से 796 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 124.37 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है। ईशान के नाम 6 अर्धशतक भी मौजूद हैं।