एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के शुरू होने में अब महज कुछ दिन का ही समय बच हुआ है। इस टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर 2025 से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और इन टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में रखा गया है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों के स्क्वाड का ऐलान किया जा चुका है। सभी समर्थक इस टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप (Asia Cup) के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है और युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। इस टीम को देखने के बाद यह कहा जा रहा है कि, ये टीम टूर्नामेंट को आसानी के साथ अपने नाम कर सकती है।
पिछले डेढ़ दशक में यह पहली मर्तबा है जब भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैर हाजिरी में खेलेगी। इनके समर्थक इनकी गैर मौजूदगी से बेहद ही मायूस हो गए हैं और कुछ फैंस तो यह कह रहे हैं कि, वो इस टूर्नामेंट का बहिष्कार करेंगे। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार एशिया कप (Asia Cup) में खेलते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली के आकड़े किस प्रकार हैं? इसके साथ ही हम आपको ओडीआई फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप (Asia Cup) में भी दोनों के इतिहास के बारे में विस्तार से बताएंगे।
क्यों Asia Cup 2025 में हिस्सा नहीं लेंगे Rohit और Virat

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेंगे और इसी वजह से इनके फैंस इस टूर्नामेंट के बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बाहर करने का फैसला नहीं किया गया है।
दरअसल बात यह है कि, टी20आई वर्ल्डकप के ठीक बाद पहले विराट कोहली और बाद में रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। चूंकि ये दोनों ही खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं और इसी वजह से दोनों ही खिलाड़ी एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।
Asia Cup टी20आई में रोहित शर्मा और विराट कोहली के आकड़े
एशिया कप (Asia Cup) टी20आई में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही हिस्सा ले चुके हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखा चुके हैं और दोनों के आकड़े भी बेहद ही शानदार हैं। अगर बात करें एशिया कप (Asia Cup) टी20आई में रोहित शर्मा के आकड़ों की तो इनके आकड़े लाजवाब हैं। इन्होंने अपने करियर में कुल 9 मुकाबले खेले गए हैं और इस दौरान इन्होंने खेलते हुए 9 मैचों की 9 पारियों में 30.11 की औसत और 141.14 के स्ट्राइक रेट से 271 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। ये 12 छक्कों के साथ सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
वहीं विराट कोहली के एशिया कप (Asia Cup) टी20आई में प्रदर्शन की बात करें तो इस प्रारूप में ये सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने इस प्रारूप में खेलते हुए 10 मैचों की 9 पारियों में 85.80 की औसत और 132.00 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 429 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक मर्तबा शतकीय और 3 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। ये इस प्रारूप में छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं।

Asia Cup ओडीआई में रोहित शर्मा और विराट कोहली के आकड़े
अगर बात करें एशिया कप (Asia Cup) ओडीआई में रोहित शर्मा और विराट कोहली के आकड़ों की तो दोनों ही खिलाड़ियों के आकड़े बेहद ही शानदार हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने एशिया कप में कई मर्तबा ऐतिहासिक पारियां खेली हैं। अगर बात करें एशिया कप (Asia Cup) ओडीआई में रोहित शर्मा के आकड़ों की तो इनके आकड़े बेहद ही शानदार हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 28 मैचों कीई 26 पारियों में 46.95 की औसत और 88.83 की स्ट्राइक रेट से 939 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने बैटिंग करते हुए एक मर्तबा शतकीय और 9 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। ये इस प्रारूप में सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे नंबर पर काबिज हैं।
वहीं दूसरी तरफ एशिया कप (Asia Cup) ओडीआई में विराट कोहली के आकड़ों की बात करें तो इनके आकड़े भी बेहद ही शानदार रहे हैं। इन्होंने खेलते हुए इस प्रारूप में 16 मैचों की 13 पारियों में 61.83 की औसत और 99.73 की औसत से 742 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 4 शतकीय और एक अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। ये सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सातवें नंबर पर काबिज हैं।

कप्तानी में दोनों के आकड़े
अगर बात करें एशिया कप (Asia Cup) ओडीआई और टी20आई प्रारूप में रोहित शर्मा और विराट कोहली के आकड़ों की तो दोनों में रोहित शर्मा कहीं आगे हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, विराट कोहली ने एशिया कप 2014 में भारतीय टीम की कप्तानी की थी और ये टूर्नामेंट ओडीआई प्रारूप में खेला गया था। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने कुल 4 मैच खेले थे और भारतीय टीम को 2 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं रोहित शर्मा के बतौर कप्तान प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने पहली बार साल 2018 में कप्तानी की थी। इन्होंने अपने करियर में कुल 15 मैचों में कप्तानी की है और इस दौरान इन्होंने 11 मैचों में जीत दिलाई है और 3 मैचों में टीम को हार मिली है और एक मैच ड्रॉ घोषित हुआ था। बतौर कप्तान इन्होंने भारतीय टीम को साल 2018 और 2023 के एशिया कप में जीत दिलाई है।