Asia Cup: एशिया क्रिकेट प्रेमियों का गढ़ माना जाता है। पूरी दुनिया में ही क्रिकेट की लोकप्रियता देखी गई है लेकिन एशिया में क्रिकेट को खास तौर पर पसंद किया जाता है। इस कारण ही एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन होता है, जिसमें केवल एशिया के ही देश हिस्सा लेते हैं। इस टूर्नामेंट का आगाज 09 सितंबर से होने वाला है। टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है।
लेकिन पिछले बार अपनी कप्तानी में भारत को एशिया कप (Asia Cup) जीताने वाले खिलाड़ी रोहित और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। क्योंकि आगामी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर इस टूर्नामेंट का आयोजन टी20 प्रारूप में किया जा रहा है और रोहित-विराट ने टी20 से संन्यास ले लिया है।
भले ही रोहित और विराट मौजूदा समय में इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन एशिया कप में दोनो खिलाड़ी का बल्ला खूब चला है। लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि एशिया कप के इतिहास में रोहित और विराट में से कौन बेहतर बल्लेबाज है।
16 में 8 बार की विजेता है टीम इंडिया
लेख में आगे बढ़ने से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप (Asia Cup) का पहला संस्करण 1984 में खेला गया था। उसके बाद से अब तक इसके कुल 16 संस्करण खेले जा चुके है। इनमें से भारत ने 8 संस्करण ने जीत दर्ज की है। यह टूर्नामेंट टी20 और वनडे दोनो में ही खेला जाता है।
भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। भारत को इस टूर्नामेंट में सफल टीम बनाने का कुछ श्रेय रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को भी जाता है। रोहित और विराट ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके फैंस के बीच हमेशा ही अपने पसंदीदा खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ बताने की होड़ रहती है। तो ऐसे में आज हम इस चीज की पड़ताल करते हैं कि एशिया कप (Asia Cup) में दोनों में से बेहतर बल्लेबाज कौन है?
यह भी पढ़ें: आखिरी बार रोहित कप्तान, तो 3 खिलाड़ियों का पहला विदेशी दौरा, ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया FIX
Asia Cup वनडे प्रारूप में बेस्ट हैं रोहित शर्मा
सबसे पहले हम वनडे कप्तान रोहित शर्मा के बारे में बात करेंगे। एशिया कप के एक दिवसीय प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। रोहित ने कोहली से पहले डेब्यू किया था और इंटरनेशलन क्रिकेट में सबको अपनी बल्लेबाजी का दीवाना बना दिया था। उन्होंने एशिया कप (Asia Cup) में वनडे प्रारूप में कोहली को पीछे छोड़ दिया है।
रोहित शर्मा ने साल 2008 में एशिया कप (Asia Cup) में डेब्यू किया था और 2023 में आखिरी एशिया कप खेला। इस दौरान उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 28 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 46.95 की औसत से 939 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित ने एक शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में 16 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 61.83 की औसत से 742 रन बनाए हैं।
Asia Cup टी20 प्रारूप में बेस्ट हैं विराट कोहली
एशिया कप (Asia Cup) टी20 फॉर्मेट में भी खेला गया है, तो अब रोहित के बाद कोहली की बात की जाए तो टी20 में विराट कोहली रोहित शर्मा से आगे हैं। कोहली एशिया कप टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और रोहित शर्मा इस सूची में तीसरे पायदान पर हैं। कोहली ने टी20 में 10 एशिया कप के मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 85.80 की औसत से 429 रन बनाए हैं वहीं रोहित शर्मा ने 9 मैच में 30.11 की औसत से 271 रन बनाए हैं।
रोहित-विराट की कुछ यादगार पारियां
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एशिया कप (Asia Cup) में कुछ ऐसा पारियां खेली हैं जिन्हें भूल पाना किसी भी क्रिकेट प्रेमी के लिए संभव नहीं है। ऐसे ही साल 2018 ऐशिया कप में रोहित शर्मा ने फैंस को अपने बल्ले का कमाल दिखाया था। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 50 ओवर के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 111 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
रोहित की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 2018 एशिया कप में जीत दर्ज की थी। इसके अलावा 2023 एशिया कप (Asia Cup) में भी रोहित का बल्ला जमकर बोला था उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 53 रनों की पारी खेली यह पारी रोहित और उनके फैंस बेहद खास थी क्योंकि उन्होंने लगातार 3 अर्धशतक बनाए थे।
रोहित के बाद अब अगर विराट कोहली की बात की जाए तो विराट कोहली हमेशा ही पाकिस्तान के खिलाफ कहर बनाकर टूटते हैं। ऐसे ही उन्होंने 2012 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय फॉर्मेट में 183 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इस के अलावा कोहली ने 2014 एशिया कप (Asia Cup) में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन, 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 49 रन और 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रन की शानदार पारी खेली थी। इन पारियों के अलावा कोहली ने एशिया कप में बहुत ऐसी पारी खेली हैं जिन्हें भूल पाना आसान नहीं है, लेकिन एक आर्टिकल में उन पारियों के बारे में बताना संभव नहीं है।
Asia Cup में कौन है बेहतर रोहित या विराट?
रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। इन दोनो खिलाड़ियों ने बड़े टूर्नामेंट में भारत को जीत दिलाई है और एशिया कप (Asia Cup) में तो दोनो ने ही धमाल मचाया है। लेकिन अगर दोनो की सर्वश्रेष्ठता की बात की जाए तो विराट कोहली एशिया कप के टी20 प्रारूप में बेस्ट खिलाड़ी हैं तो वहीं रोहित शर्मा वनडे प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।
यह भी पढ़ें: 21 तारीख से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए BCCI ने टीम इंडिया का किया ऐलान, सभी कुंवारें खिलाड़ियों को दिया मौका