टीम इंडिया (Team India): एशिया कप 2025 को सितंबर में आयोजित किया जाएगा और इस मर्तबा इस टूर्नामेंट का आयोजन बीसीसीआई कर रही है। यह पहली मर्तबा है जब एशिया कप का आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड करेगी। एशिया कप को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों को भी शॉर्ट लिस्ट किया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया (Team India) में आईपीएल और सैयद मुश्ताक अली में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। सभी समर्थक सोच में पड़ गए हैं कि, आखिरकार मैनेजमेंट के द्वारा किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
सूर्यकुमार यादव होंगे Team India के कप्तान!

एशिया कप 2025 को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसकी कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को सौंपी जाएगी। सूर्या को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा साल 2024 के जुलाई महीने में भारतीय टी20 टीम की कमान सौंप दी गई है और बतौर कप्तान इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।
इसी वजह से कहा जा रहा है कि, ये आगामी कुछ सालों तक कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है। अक्षर पटेल का आईपीएल में बतौर कप्तान प्रदर्शन भी ठीक रहा है और इसी वजह से ये कप्तानी के विकल्प भी हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड सीरीज से पहले बोर्ड का बड़ा एक्शन, नंबर 1 स्पिनर को दिखाया टीम से बाहर का रास्ता
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है Team India में मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया (Team India) में बेहतरीन खिलाड़ी सजत पाटीदार को मौका दिया जा सकता है। पाटीदार ने टी20 में खेलते हुए 86 मैचों की 81 पारियों में 36.51 की औसत और 156.45 की स्ट्राइक रेट से कुल 2702 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 26 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इनके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा खतरनाक खिलाड़ी साई सुदर्शन को भी टीम इंडिया (Team India) में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया जा सकता है। सुदर्शन ने टी20 क्रिकेट में खेलते हुए 57 मैचों की 56 पारियों में 43.44 की औसत और 137.17 के स्ट्राइक रेट से 2129 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 13 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रजत पाटीदार, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुदंर, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।
डिस्क्लेमर- अभी तक बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा एशिया कप 2015 के लिए क्रिकेट टीम का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें – अगर ऐसा हुआ, तो टी20 वर्ल्ड कप 2026 से कट जाएगा संजू सैमसन का पत्ता, IPL 2025 में बवाल काटने वाले को मौका देंगे गंभीर