Posted inAsia Cup

दिग्गज क्रिकेटर के जज़्बे को सलाम, Asia Cup के बीच हुआ पिता का निधन, फिर भी खेलेगा पूरा tournament

Salute to the spirit of the legendary cricketer, father passed away during Asia Cup, will still play the entire tournament

Asia Cup – क्रिकेट के मैदान पर कई बार खिलाड़ी ऐसे हालात से गुजरते हैं, जो उनके करियर के लिए ही नहीं बल्कि उनके जीवन के लिए भी बेहद कठिन साबित होते हैं। और एशिया कप 2025 (Asia Cup) के दौरान ऐसा ही एक दर्दनाक पल श्रीलंका के युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे के साथ भी देखने को मिला। आपको बता दे अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दिन ही वेल्लालागे ने अपने पिता को खो दिया।

हालांकि मैच के तुरंत बाद उन्हें इस दुखद खबर की जानकारी मिली, जिसके बाद वह मैदान पर ही भावुक हो गए। लेकिन इस बिच सबसे बड़ी बात यह है कि इस गमगीन माहौल के बावजूद यह खिलाड़ी अब दोबारा टूर्नामेंट में वापसी करने वाला है और अपनी टीम के लिए सुपर-4 मुकाबले खेलेगा।

पिता के निधन के बाद भी मैदान पर लौटेंगे वेल्लालागे

'I have achieved a lot at a young age...'Dunith Wellalage looked proud after his brilliant performance against India, gave a big statementएशिया कप 2025 (Asia Cup) में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान दुनिथ वेल्लालागे के पिता को अचानक हार्ट अटैक आया। दरअसल, रिपोर्ट्स के अनुसार, जब अफगानिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद नबी ने उनके एक ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ दिए, तभी उनके पिता की तबीयत बिगड़ गई। हालांकि मैच खत्म होने के बाद वेल्लालागे को इस दुखद खबर की जानकारी मिली और वे तुरंत श्रीलंका लौट गए।

Also Read – IND vs PAK सुपर-4: कब, कहाँ और कितने बजे भिड़ेंगी दोनों टीमें? पूरी डिटेल्स यहां जानें

तो वहीं श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने अब साफ कर दिया है कि यह युवा खिलाड़ी शनिवार सुबह टीम से जुड़ जाएगा। लिहाज़ा, इसका मतलब है कि वेल्लालागे एशिया कप 2025 (Asia Cup) में 20 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले से टीम का हिस्सा होंगे। और तो और इसके बाद 23 सितंबर को पाकिस्तान और 26 सितंबर को भारत के खिलाफ भी वह मैदान पर उतरेंगे।

सनथ जयसूर्या का भावुक संदेश

साथ ही वेल्लालागे की इस व्यक्तिगत त्रासदी ने पूरी श्रीलंकाई टीम को झकझोर दिया। बता दे टीम के कोच और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने उन्हें भावुक शब्दों में संदेश दिया। उन्होंने लिखा, “दुनिथ, तुम्हारे पिता खुद एक क्रिकेटर थे और उन्हें अपने बेटे पर गर्व होगा। उनकी सोच, खेल के प्रति प्रेम और उनकी भावनाएं तुम्हारे जरिए जीवित हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि तुम इस मुश्किल घड़ी में भी मजबूत रहोगे और श्रीलंका को कई जीत दिलाकर अपने पिता का गौरव बढ़ाओगे। याद रखो कि तुम अकेले नहीं हो, पूरा देश तुम्हारे साथ है।” लिहाज़ा, यह संदेश वेल्लालागे की हिम्मत और जज़्बे को और मजबूत करने वाला साबित हुआ।

वेल्लालागे का करियर और आंकड़े

इसमें कोई दो राय नहीं है कि 22 साल के दुनिथ वेल्लालागे मौजूदा समय में श्रीलंका के सबसे प्रतिभाशाली ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं।

  • रिकॉर्ड के हिसाब से उन्होंने अब तक 5 T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 7 विकेट हासिल किए हैं, जहां उनका इकॉनमी रेट 7.17 रन प्रति ओवर रहा है।
  • ODI क्रिकेट में उन्होंने 31 मैच खेले हैं और 39 विकेट अपने नाम किए हैं, जिनमें दो बार 5 विकेट हॉल भी शामिल है।

यह आंकड़े साबित करते हैं कि वेल्लालागे एशिया कप 2025 (Asia Cup) में श्रीलंका की टीम के लिए कितने अहम खिलाड़ी हैं। क्यूंकि उनकी गेंदबाजी में विविधता है और वह निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

Also Read – IND vs PAK मैच से पहले Axar Patel इंजर्ड, बचे हुए मैच खेलना भी मुश्किल, ये स्पिनर करेगा रिप्लेस

FAQs

दुनिथ वेल्लालागे कब टीम से दोबारा जुड़ेंगे?
वेल्लालागे शनिवार सुबह टीम से जुड़ेंगे और 20 सितंबर से सुपर-4 मैचों में हिस्सा लेंगे।
दुनिथ वेल्लालागे का अब तक का इंटरनेशनल रिकॉर्ड कैसा रहा है?
उन्होंने 5 टी20 में 7 विकेट लिए हैं और 31 वनडे में 39 विकेट अपने नाम किए हैं, जिनमें दो फाइव विकेट हॉल शामिल हैं।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!