Team India: दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही था कि टीम इंडिया (Team India) के लिए विकेटकीपिंग कौन करेगा? हालांकि शुभमन गिल की वापसी से ओपनिंग स्लॉट पहले ही फिक्स हो गया है, और अब नजरें विकेटकीपिंग पर टिक गई थीं।
लेकिन इस बीच दो नाम सबसे आगे थे—संजू सैमसन और जितेश शर्मा। लेकिन अब खबर आ रही है कि टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर ने फैसला ले लिया है और पूरे एशिया कप में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन के कंधों पर होगी। और ऐसा क्यों हो सकता है आइये जानते है।
गंभीर का भरोसा संजू पर
आपको बता दे टीम (Team India) मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं ने आंकड़े देखकर भले ही कंफ्यूजन महसूस किया हो, लेकिन गंभीर ने साफ कर दिया है कि इस बड़े टूर्नामेंट में संजू ही विकेटकीपर रहेंगे। क्यूंकि उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और विकेट के पीछे की कुशलता ने उन्हें इस रेस में आगे कर दिया।
इसके अलावा संजू का T20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड भी अब उन्हें मजबूती से सपोर्ट करता है। आकड़ो के हिसाब से 38 पारियों में 861 रन, 152.39 का स्ट्राइक रेट और कई बड़े रिकॉर्ड उनके नाम हैं। हालांकि मिडिल ऑर्डर में उनका औसत उतना अच्छा नहीं रहा है, लेकिन गंभीर मानते हैं कि बड़े टूर्नामेंट में अनुभव और क्लास काम आते हैं।
संजू सैमसन के दमदार रिकॉर्ड
टीम इंडिया (Team India) के लिए संजू ने पिछले कुछ सालों में अपनी बैटिंग से कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जो उन्हें बाकी विकेटकीपर-बल्लेबाजों से अलग बनाते हैं:
- भारतीय विकेटकीपर द्वारा टी20I की सबसे बड़ी पारी: बांग्लादेश के खिलाफ 111 रन।
- एक कैलेंडर वर्ष में तीन टी20I शतक लगाने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर।
- 47 गेंदों पर सबसे तेज़ शतक, सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ा।
- एक पारी में 10 छक्के, रोहित शर्मा की बराबरी।
- आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा शिकार (85)।
- लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज़ दोहरा शतक – 129 गेंदों पर नाबाद 212 रन।
ये उपलब्धियां साफ दिखाती हैं कि संजू किसी भी पोजिशन पर टीम के लिए मैच-विनर साबित हो सकते हैं।
जितेश शर्मा क्यों हुए पीछे?
तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया (Team India) के लिए जितेश शर्मा ने भले ही लिमिटेड इंटरनेशनल मैच खेले हों और उनका स्ट्राइक रेट भी बेहतरीन रहा हो, लेकिन अनुभव के मामले में वह सैमसन से काफी पीछे हैं। खासकर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जैसे हाई-प्रेशर टूर्नामेंट में टीम मैनेजमेंट किसी भरोसेमंद नाम को तरजीह देना चाहती थी। इसी वजह से गंभीर ने जितेश की जगह संजू को चुन सकते है।
एशिया कप में निभाएंगे अहम रोल
लिहाज़ा, गंभीर का यह फैसला बताता है कि टीम इंडिया (Team India) एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सैमसन को न सिर्फ विकेटकीपर बल्कि मिडिल ऑर्डर में स्थिरता देने वाले बल्लेबाज के तौर पर भी इस्तेमाल करेगी। साथ ही T20 फॉर्मेट में उनका आक्रामक खेल किसी भी समय मैच का रुख पलट सकता है।
FAQs
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का विकेटकीपर कौन होगा?
जितेश शर्मा को क्यों मौका नहीं मिला?