Posted inAsia Cup

Coach Gambhir पर भड़के Sanjay Manjrekar, बोले तुरंत Asia Cup 2025 से इस खिलाड़ी को निकालों बाहर

Sanjay Manjrekar got angry at coach Gambhir, said immediately expel this player from Asia Cup 2025

Sanjay Manjrekar: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम की घोषणा के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। और इस बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट एक्सपर्ट संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने चयन प्रक्रिया पर करारा हमला भी बोल दिया है।

दरअसल, संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा कि चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट की सबसे बड़ी गलती है कि वे खिलाड़ियों को एक फॉर्मेट की परफॉर्मेंस के आधार पर दूसरे फॉर्मेट में मौका दे रहे हैं। लिहाज़ा, इस पर उनका गुस्सा सीधा टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की ओर गया। तो चलिए इस मामले को विस्तार से समझते है। 

मांजरेकर का कोच गंभीर पर वार

Coach Gambhir पर भड़के Sanjay Manjrekar, बोले तुरंत Asia Cup 2025 से इस खिलाड़ी को निकालों बाहर 1दरअसल, संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने साफ कहा कि भारतीय चयनकर्ताओं और कोच ने तर्कहीन निर्णय लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कहा,  “जब किसी खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर T20 टीम में जगह दी जाती है, तो यह क्रिकेटिंग लॉजिक के खिलाफ है। यह ट्रेंड नया नहीं है, लेकिन अब यह और खतरनाक हो गया है।

Also Read – AUS vs SA: 6,6,6,6,6,6….10 छक्के, 23 चौके, हेड-मार्श की जोड़ी ने कूट डाले 250 रन, गेंदबाज़ हुए बेबस

ऐसे खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जैसे टूर्नामेंट में शामिल करना समझ से परे है।” ऐसे में यह बयान साफ तौर पर कोच गंभीर की रणनीति पर सवाल उठाता है। साथ ही संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का मानना है कि गंभीर और चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों को सही आधार पर परखा ही नहीं और इसके चलते श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर रह गए।

अय्यर के साथ नाइंसाफी हुई है 

इसके अलावा संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा कि श्रेयस अय्यर का एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टीम में न होना चौंकाने वाला है। आईपीएल (IPL) 2025 में अय्यर का सीजन किसी सपने से कम नहीं था। रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो उन्होंने 600 से ज्यादा रन बनाए और अपनी टीम पंजाब किंग्स को 11 साल बाद फाइनल तक पहुंचाया।

इतना ही नहीं, उनका 175 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट इस सीजन का सबसे बेहतरीन था, खासकर उन बल्लेबाजों में जिन्होंने 500 से ज्यादा रन बनाए। इस पर मांजरेकर ने कहा,  “अय्यर ने आईपीएल (IPL) में लगातार परफॉर्म किया, उन्होंने घरेलू क्रिकेट से लेकर इंटरनेशनल लेवल पर भी अपनी काबिलियत साबित की। लेकिन जब T20 टीम चुनी गई तो उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। यह बेहद निराशाजनक है।”

शुभमन गिल को गलत मिली जगह 

साथ ही संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का इशारा सीधे तौर पर शुभमन गिल की ओर था। गिल को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) T20 टीम में उप-कप्तान बनाया गया है, जबकि उनकी हालिया परफॉर्मेंस टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मजबूत रही है। वहीं मांजरेकर का कहना है कि अय्यर की जगह ऐसे खिलाड़ी को शामिल करना जिसकी हाल ही में T20 परफॉर्मेंस औसत रही है, पूरी तरह गलत है।

इस पर उन्होंने कहा,  “आप उस खिलाड़ी को क्यों निकालते हैं जिसने T20 फॉर्मेट में पिछले कुछ महीनों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया हो, और उसकी जगह ऐसे खिलाड़ी को शामिल करते हैं जो टेस्ट में अच्छा कर रहा है। यह टीम सिलेक्शन के साथ नाइंसाफी है और कोच गंभीर को इस पर गंभीरता से सोचना चाहिए।”

Also Read – Virat Kohli ने बोला, ‘मैं शेर हूं और शेर के तरह ही खेलूंगा….’ रोहित शर्मा पर कसा तंज

FAQs

संजय मांजरेकर कोच गंभीर से क्यों नाराज हैं?
संजय मांजरेकर का मानना है कि कोच गंभीर और चयनकर्ताओं ने एशिया कप टीम में फॉर्मेट-मिक्सिंग की गलती की है और श्रेयस अय्यर जैसे इन-फॉर्म खिलाड़ी को नजरअंदाज किया है।

श्रेयस अय्यर को एशिया कप टीम से बाहर क्यों किया गया?
आधिकारिक तौर पर कारण नहीं बताया गया, लेकिन मांजरेकर का मानना है कि अय्यर को हटाकर ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है जो हाल में टी20 में उतना अच्छा नहीं रहा, जिससे चयन पर सवाल उठते हैं।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!