Posted inAsia Cup

Sanju-Rinku-Harshit की छुट्टी, नहीं खेल पाएंगे अब Asia Cup का एक भी मैच, जानें उनके रिप्लेसमेंट का नाम

Sanju-Rinku-Harshit are on leave, will not be able to play even a single match of Asia Cup, know the name of their replacement

Team India Playing 11 For Asia Cup 2025: कुछ ही दिनों बाद एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है और इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने 2025 एशिया कप के लिए स्टार खिलाड़ियों से भरी एक टीम का ऐलान किया है, जिसमें संजू सैमसन, रिंकू सिंह और हर्षित राणा भी दिखाई दे रहे हैं।

लेकिन यह सभी खिलाड़ी एक भी मैच में हमें खेलते नजर नहीं आ सकेंगे। तो आइए जानते हैं कि किस वजह से इन तीनों में से किसी भी खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिल पाएगा और उनकी जगह किन्हें शामिल किया जा सकता है।

9 तारीख को होगा टूर्नामेंट का शुभारंभ

Team India Playing 11 For Asia Cup 2025

मालूम हो कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर को अफगानिस्तान बनाम हांगकांग मुकाबले से होगी। वहीं इंडियन क्रिकेट टीम इसमें अपना पहला मैच 10 तारीख को यूएई के साथ खेलते दिखाई देगी। ज्ञात हो कि इस बार का टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होने जा रहा है और एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन इंडियन टीम है।

ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चाहेंगे कि भारतीय टीम हर हाल में खिताब पर कब्जा करें। इसी की वजह से वह एक ऐसी प्लेइंग 11 के साथ उतर सकते हैं, जिसमें संजू, हर्षित और रिंकू दिखाई नहीं देंगे।

टीम कांबिनेशन की वजह से संजू, रिंकू और हर्षित होंगे ड्राप

दरअसल, भारतीय टी20 स्क्वाड में शुभमन गिल के वापसी से संजू सैमसन के ओपनिंग का पद छीन गया है और इंडियन टीम ने मिडिल ऑर्डर में जितेश शर्मा को भी शामिल कर लिया है। जितेश का हालिया आईपीएल सीजन काफी दमदार रहा था। ऐसे में वो हमें बतौर विकेटकीपर खेलते नजर आ सकते हैं।

वहीं जसप्रीत बुमराह की वापसी से हर्षित राणा को मौका नहीं मिल पाएगा। इसके अलावा भारत का बैटिंग लाइनअप पूरी तरह से सेट होने की वजह से रिंकू भी बतौर फिनिशर खेलते नजर नहीं आ सकेंगे।

यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने कहा क्रिकेट को अलविदा, खत्म हुआ टेस्ट क्रिकेट का एक अद्भुत युग

इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है चांस

एशिया कप 2025 के लिए भारत की प्लेइंग 11 में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को बतौर ओपनर मौका मिल सकता है। वहीं तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव क्रमशः 3 और 4 नंबर पर खेलते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा जितेश शर्मा को विकेटकीपर के तौर पर चुना जा सकता है। बतौर ऑल राउंडर हमें हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल खेलते नजर आ सकते हैं। अंत में बतौर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और बतौर पेसर अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह का चयन हो सकता है।

एशिया कप 2025 के लिए भारत की प्लेइंग 11

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव।

एशिया कप 2025 के लिए भारत का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।

FAQs

एशिया कप 2025 की शुरुआत कब होगी?

एशिया कप 2025 की की शुरुआत 9 सितंबर को अफगानिस्तान बनाम हांगकांग मुकाबले से होगी।

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया को अपना पहला मैच कब खेलना है?

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया को अपना पहला मैच 10 तारीख को यूएई के साथ खेलना है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6….. RCB ने जिस Cameron Green को किया था रिलीज, उसी ने मचाया अब कोहराम, मात्र 55 गेंद पर ठोके 118 रन

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!