Asia Cup 2025 – भारत की एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारियां जोरों पर हैं और इस बार यह टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। हालांकि टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड के ऐलान के बाद सबसे बड़ी चर्चा इस बात की हो रही है कि संजू सैमसन और रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है।
दरअसल, कोच गौतम गंभीर ने दोनों खिलाड़ियों की जगह उनके रिप्लेसमेंट तय कर लिए हैं और लगभग तय है कि संजू की जगह शुभमन गिल और रिंकू की जगह शिवम दुबे को सभी मैचों में मौका दिया जा सकता है। और ऐसा क्यों हो सकता है आइए विस्तार में जाने।
संजू सैमसन का शानदार फॉर्म लेकिन गिल उनसे बेहतर
दरअसल, संजू सैमसन इस समय केरला क्रिकेट लीग में धमाकेदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। रिकॉर्ड के हिसाब से उन्होंने 5 पारियों में 186.80 की स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए, जिसमें लगातार 4 पचास से ज्यादा के स्कोर शामिल हैं। हालांकि उनके 121, 89, 62 और 83 रन की पारियों ने उन्हें चर्चा में जरूर ला दिया था, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए गिल को प्राथमिकता दी।
दरअसल, कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गंभीर चाहते हैं कि गिल और अभिषेक शर्मा की युवा जोड़ी ओपनिंग में आजमाई जाए। शायद, यही कारण है कि शानदार फॉर्म के बावजूद संजू को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है।
Also Read – एशिया कप 2025 से पहले डबल झटका: तीन दिग्गजों ने एक साथ क्रिकेट को कहा अलविदा
रिंकू सिंह के आंकड़े दमदार, फिर भी बाहर
इसके अलावा रिंकू सिंह ने पिछले एक साल में भारतीय टीम के लोअर ऑर्डर को मजबूती दी है। T20 इंटरनेशनल में उनके नाम 33 मैचों में 546 रन हैं, जो उन्होंने 42 की औसत और 160 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए। वहीं घरेलू लिस्ट-ए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है।
लिहाज़ा, फिर भी, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में उन्हें जगह नहीं मिलने का कारण साफ है – शिवम दुबे की ऑलराउंड क्षमता। बता दे दुबे ने अब तक भारत के लिए 35 T20 मैचों में 531 रन बनाए और 13 विकेट झटके हैं। साथ ही, उनके खेलने के दौरान भारत ने लगातार 30 टी20 मैच जीते हैं, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। और तो और 2024 T20 वर्ल्ड कप में भी दुबे ने निर्णायक भूमिका निभाई थी।
कोच गंभीर का मास्टर प्लान
असल में गंभीर हमेशा से ही मैच-विनिंग ऑलराउंडरों पर भरोसा जताते रहे हैं। शायद यही वजह है कि उन्होंने रिंकू की जगह दुबे को मौका देने का फैसला किया। क्यूंकि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में दुबे का अनुभव और बल्ले-गेंद दोनों से योगदान टीम इंडिया के बैलेंस को मजबूत बनाता है।
वहीं, टॉप ऑर्डर में गंभीर का मानना है कि गिल की तकनीक और अभिषेक शर्मा का एग्रेसिव अप्रोच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जैसी हाई-प्रेशर सीरीज में भारत को बेहतर शुरुआत दिला सकता है। शायद यही कारण है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में संजू को रिप्लेस करने के लिए गिल को हर मैच में मौका मिलने की संभावना है।
गंभीर और कप्तान सूर्या किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते
टीम इंडिया एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को वर्ल्ड कप से पहले एक बड़े ट्रायल के रूप में देख रही है। ऐसे में गंभीर और कप्तान सूर्या किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते। और शायद गिल और दुबे को लगातार बैक करने का फैसला इसी रणनीति का हिस्सा है।
ऐसे में अब देखना होगा कि संजू और रिंकू की छुट्टी से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया का यह प्रयोग कितना सफल साबित होता है। लेकिन इतना तय है कि इस बार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में दोनों सितारे डगआउट से ही मैच देखते नजर आएंगे।
FAQs
संजू सैमसन और रिंकू सिंह एशिया कप 2025 में क्यों नहीं खेलेंगे?
संजू और रिंकू की जगह किन खिलाड़ियों को सभी मैचों में मौका मिलने की संभावना है?