Asia Cup 2025 – इसमें कोई शक नहीं है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 9 सितंबर से यूएई (UAE) की धरती पर टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर फैंस के बीच चर्चा तेज हो गई है।
दरअसल, टीम इंडिया की ओर से इस बात की पूरी सभावना है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल उठा सकते है। लिहाज़ा इसका सीधा मतलब है कि पिछले एक साल से ओपनिंग कर रहे संजू सैमसन को यह जिम्मेदारी नहीं मिलेगी। और ऐसा क्यों हो सकता है आइए विस्तार से जाने
संजू की जगह गिल और अभिषेक पर भरोसा
दरअसल, शुभमन गिल की लंबे समय बाद T20 टीम में वापसी हुई है। ऐसे में चयनकर्ताओं ने न सिर्फ उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम में शामिल किया, बल्कि उप-कप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी है। आकड़ो पर नज़र डाले तो गिल ने अब तक भारत के लिए 21 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 139 के स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए हैं।
Also Read – भारतीय क्रिकेटर का कबूलनामा, उम्र के साथ कर रहा था धोखाधड़ी, अब खुद खोला सबसे बड़ा राज़
हालांकि बतौर ओपनर उनका स्ट्राइक रेट हमेशा सवालों में रहा है, लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें पूरी तरह बड़ा मौका देने के मूड में है। साथ ही युवा स्टार अभिषेक शर्मा को उनकी लगातार धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर सीधा संभावित ओपनर स्लॉट दिया गया है। आईपीएल (IPL) 2025 में उनके आक्रामक अंदाज ने कई मैचों का पासा पलट दिया था। ऐसे में शायद यही वजह है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टीम मैनेजमेंट ने उन्हें गिल के साथ जोड़ी बनाने के लिए चुना है।
🚨 GILL & ABHISHEK AS OPENER FOR IN ASIA CUP 🚨
– Shubman Gill and Abhishek Sharma set to open for Team India in Asia Cup 2025. (Vaibhav Bhola/News24). pic.twitter.com/3kcC9HhUr1
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 4, 2025
संजू सैमसन की शानदार फॉर्म पर भी गाज
ऐसे में अब सवाल उठता है कि लगातार रन बनाने के बावजूद संजू सैमसन को बाहर क्यों किया गया? दरअसल, संजू ने केरल प्रीमियर लीग 2025 में शानदार बल्लेबाजी की। रिकॉर्ड के हिसाब से 6 मैचों में उन्होंने 73 की औसत और 186 के स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए।
और तो और इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 30 छक्के भी निकले। इतना ही नहीं, पिछले एक साल में उन्होंने भारत के लिए T20 में ओपनिंग करते हुए 3 शतक भी जड़े। अफ़सोस इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) ओपनिंग स्लॉट के लिए गिल और अभिषेक को प्राथमिकता दी है।
मिडिल ऑर्डर में आजमाए जा सकते हैं सैमसन
साथ ही बता दे टीम मैनेजमेंट अब संजू सैमसन को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में मिडिल ऑर्डर में इस्तेमाल कर सकता है। क्योंकि माना जा रहा है कि उन्हें नंबर 3 पर उतारा जा सकता है, जहां उनकी बल्लेबाजी से टीम को मजबूती मिलेगी।
तो वहीं इसके बाद एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में चौथे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव, पांचवें पर विकेटकीपर जितेश शर्मा, छठे पर हार्दिक पांड्या और सातवें पर अक्षर पटेल खेलने की संभावना है। और तो और स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती पर भरोसा जताया जा सकता है, जबकि तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह पेस अटैक को लीड कर सकते है।
विशेषज्ञों की राय
और तो और पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी हाल ही में कहा था कि शुभमन गिल की वापसी के बाद संजू सैमसन को ओपनिंग में मौका मिलना मुश्किल है। हालांकि अश्विन ने यह भी माना कि संजू की फॉर्म शानदार है और टीम उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में मिडिल ऑर्डर में जगह दे सकती है।