Sanju Samson Asia Cup 2025: भारत के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ हमेशा से पक्षपात होता चला आया है। चाहे कोई भी कोच हो उन्हें हमेशा से इग्नोर किया जाता रहा है और इस समय हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) व कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी उनके साथ कुछ ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने संजू को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में मौका तो दे रखा है। लेकिन खेलने का चांस नहीं दे रहे हैं।
Sanju Samson को नहीं मिल रहा खेलने का मौका

बता दें कि एशिया कप 2025 में संजू सैमसन (Sanju Samson) को प्लेइंग 11 में तो मौका दिया गया है। लेकिन उन्हें अभी तक बैटिंग करने का मौका नहीं मिला। ग्रुप स्टेज में उन्हें छोटी टीमों के खिलाफ टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता था। लेकिन कप्तान और कोच दोनों ने उन्हें नजरअंदाज किया और उनकी बैटिंग नहीं आई। आगे भी उनकी बैटिंग आने के आसार नहीं ही हैं और ऐसे ही करते-करते उन्हें फिर से टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।
संजू सैमसन ने किया था साल 2015 में डेब्यू
मालूम हो कि संजू सैमसन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2015 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें उसके बाद से लगातार खेलने का मौका नहीं मिला। वह बीते साल बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले से लगातार हर मैच में इंडिया के लिए खेलते चले आ रहे हैं और उन्होंने इस बीच काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है। उन्होंने इस दौरान तीन शतक जड़ने का भी कारनामा किया है, जो कि एक इतिहास है।
यह भी पढ़ें: पाक खिलाड़ी ने अंपायर को गेंद मारकर किया जख्मी, स्टेडियम में मचा हंगामा, वायरल हुआ VIDEO
कुछ ऐसा है संजू का टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड
बता दें कि संजू सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 861 रन बनाए हैं। उन्होंने 44 मैचों की 38 पारियों में यह कारनामा किया है। इस बीच वो चार बार नाबाद लौटे हैं। उनका औसत 25.32 और स्ट्राइक रेट 152.38 का रहा है। उनका बेस्ट स्कोर 111 का है। उन्होंने तीन शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं। संजू ने 71 चौके और 49 छक्के जड़े हैं।
बात करें उनके ओवरऑल टी20 करियर की तो इस दौरान उन्होंने 306 मैचों की 291 पारियों में 7629 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 29.68 की औसत और 137.11 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की है। उनके बल्ले से 6 शतक और 48 अर्धशतक निकले हैं। उनका बेस्ट स्कोर 119 रन का है। टी20 क्रिकेट में उन्होंने 635 चौके और 350 छक्के भी जड़े हैं।