Posted inAsia Cup

Sanju Samson की चोट से गहराया No. 3 Position के बल्लेबाज का संकट, अब ये बल्लेबाज करेगा उस क्रम पर बल्लेबाजी

Sanju Samson's injury deepens the crisis for the No. 3 position batsman, now this batsman will bat in that order.

Sanju Samson: पाठकों! एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बड़ी चिंता सामने आ गई है। दरअसल, संजू सैमसन (sanju samson) अब फिटनेस समस्या से जूझते नजर आ रहे हैं।

आपको बता दे टूर्नामेंट शुरू होने से महज कुछ दिन पहले उनका चोटिल होना भारतीय टीम की रणनीति पर सीधा असर डाल सकता है। साथ ही ये भी सवाल है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जैसे बड़े टूर्नामेंट में कौन उनकी जगह ले सकता है। तो आपको बता दे ऐसे में तिलक वर्मा का नाम सबसे ऊपर चर्चा में है, और ऐसा क्यों आइये जानते है। 

तिलक वर्मा बन सकते हैं संजू के विकल्प

तिलक वर्मादरअसल, संजू (sanju samson) की संभावित गैरमौजूदगी में चयनकर्ताओं और मैनेजमेंट के पास एक मजबूत विकल्प है, तिलक वर्मा। आपको बता दे यह युवा बल्लेबाज हाल ही में लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं और खुद को साबित कर चुके हैं।

  • तिलक लगातार 318 रन बिना आउट हुए बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने।
  • उन्होंने लगातार तीन T20 शतक जड़कर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
  • इसके अलावा, T20I में न्यूनतम 500 रन के साथ सबसे अधिक औसत रखने का रिकॉर्ड भी उनके पास है।
  • आईपीएल (IPL) और घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने कई मैच विनिंग पारियां खेलकर अपनी क्षमता दिखा दी है।

ऐसे में इन उपलब्धियों को देखते हुए यह लगभग तय है कि अगर सैमसन (sanju samson) फिट नहीं होते, तो तिलक वर्मा को नंबर-3 पर आजमाया जा सकता है।

Also Read: 9 साल बाद टीम इंडिया में आया और तुरंत बाहर हो गया ये क्रिकेटर, करियर पर लगा फुल स्टॉप

संजू सैमसन की फिटनेस पर सवाल

बता दे टीम इंडिया (Team India) ने 5 सितंबर से दुबई में अभ्यास सत्र शुरू किया। पहले दिन सबकुछ सामान्य था, लेकिन दूसरे दिन यानी 6 सितंबर को सैमसन (sanju samson) की परेशानी सामने आई। अभ्यास के दौरान उनके दाएं पैर में दर्द दिखा और उन्हें चलने में तकलीफ हुई।

और फिर थ्रो-डाउन के दौरान भी उनका खेलना सहज नहीं लग रहा था। उन्होंने मुश्किल से 10-12 बॉल खेलीं और फिर अभ्यास रोक दिया। और तो और कोच सितांशु कोटक के साथ बातचीत करते समय भी सैमसन (sanju samson) दर्द में दिखे। इस वजह से अब यह चिंता बढ़ गई है कि क्या वह 10 सितंबर को UAE के खिलाफ होने वाले पहले मैच तक पूरी तरह फिट हो पाएंगे।

नंबर-3 पोजीशन पर संकट

असल में संजू सैमसन (sanju samson) पिछले कुछ समय से भारतीय T20 टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज साबित हुए हैं। खासकर टॉप ऑर्डर पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन अगर उनकी चोट गंभीर निकलती है और वह शुरुआती मैचों में उपलब्ध नहीं रहते, तो यह स्लॉट अचानक से टीम इंडिया (Team India) के लिए कमजोर कड़ी बन सकता है, और ऐसे मौके पर तिलक को खुद को शाबित करना होगा।

टीम मैनेजमेंट की रणनीति

तो वहीं भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने अब दो चुनौतियां हैं—संजू सैमसन (sanju samson) की फिटनेस और नंबर-3 स्लॉट को स्थिर रखना। अगर सैमसन (sanju samson) ठीक हो जाते हैं, तो टीम इंडिया अपने बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है। लेकिन अगर वह बाहर होते हैं, तो तिलक वर्मा को मौके के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारी भी मिलेगी।

Also Read – आपकों किस बल्लेबाज की straight drive पसंद हैं? Shreyas Iyer ने Sachin-Kohli नहीं इस विदेशी का लिया नाम

FAQs

क्या संजू सैमसन एशिया कप 2025 के पहले मैच में खेल पाएंगे?
फिलहाल उनकी फिटनेस पर सवाल है। अभ्यास के दौरान वह दर्द में दिखे, लेकिन टीम मैनेजमेंट उम्मीद कर रहा है कि 10 सितंबर तक वह फिट हो जाएंगे।
अगर संजू सैमसन फिट नहीं होते तो उनकी जगह किसे मौका मिलेगा?
ऐसी स्थिति में तिलक वर्मा को नंबर-3 पोजीशन पर आजमाया जा सकता है। उन्होंने हाल ही में T20I में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!