Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 से संजू सैमसन की छुट्टी, गंभीर-अगरकर इन 3 बल्लेबाजों के नाम पर भर रहे हामी

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के बाद अब भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup 2025) जैसे बड़े इवेंट में हिस्सा ले रहे है, जिसके फैंस काफी उत्साहित हैं। फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एशिया कप भारत की मेजबानी में यूएई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर को होगा और फाइनल  28 सिंतबर को खेला जाएगा।

लेकिन एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत से पहले ही इसे लेकर कई रिपोर्ट्स आ रही हैं। अगर उन रिपोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ता अजीत अगरकर पिछले कुछ टी20 सीरीज में अपने बल्ले का जोर दिखाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टूर्नामेंट से बाहर कर सकते हैं। बोर्ड इन खिलाड़ियों को बाहर इन 3 बल्लेबाजों को टीम में शामिल करना चाहते हैं। तो आईए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी-

Asia Cup 2025 से संजू सैमसन की छुट्टी

Sanju Samson

एशिया कप (Asia Cup 2025) का आगाज 9 सितंबर से हो रहा है, जिसमें भारतीय टीम (Team India) अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से कर रही है। लेकिन इसी बीच टूर्नामेंट से जुड़ी से एक रिपोर्ट्स आ रही है। अगर उन रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई एक बार फिर से संजू सैमसन (Sanju Samson) को नजरअंदाज कर रही है। यानी कि उन्हें एशिया कप के लिए नहीं देखा जा रहा है।

रिपोर्ट्स का मानना है कि संजू सैमसन इस टूर्नामेंट के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। टी20 प्रारूप में लगातार शतक जड़ने के बाद भी बीसीसीआई उन्हें टीम  में शामिल करने के बारे में विचार नहीं कर रही है। वैसे भी देखा गया है कि बीसीसीआई संजू सैमसन की ओर अनदेखा वाला व्यवहार रखती है।

जड़े लगातार 2 शतक

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं जिन्हें बीसीसीआई उतनी तवज्जो नहीं दे रही है जितनी उन्हें मिलनी चाहिए। संजू ने इंग्लैंड टी20 सीरीज से पहले लगातार 2 शतक जड़कर सबको हैरानी में डाल दिया था। उन लगातार 2 शतक के बाद उन्होने की सारे रिकॉर्ड भी बनाए थे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले में शतक जड़ा था। संजू ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने भारत के बाहर टी20 में शतक जड़ा है। साथ ही लगातार 2 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।  हालांकि इंग्लैंड  सीरीज में वह कुछ खास नहीं चल पाए थे। संजू ने 42 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 861 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: 155+ की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले के साथ हो रही बड़ी नाइंसाफी, पहले बताया दूसरा बुमराह, फिर किया गया टीम इंडिया से बाहर

गंभीर-अगरकर 3 बल्लेबाजों के नाम पर कर रहे विचार

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर 3 बल्लेबाजों को इस टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं। वह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन हैं। गंभीर और अगरकर इन तीनों को टॉप  ऑर्डर के लिए देख रही। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने टी20 लीग आईपीएल में इस सीजन खूब रन बटोरे हैं जिस कारण इन्हें इसमें शामिल किया जा सकता है। बता दें साई सुदर्शन आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं।

बता दें गिल ने इस सीजन आईपीएल में 50 की औसत से 650 रन बनाए हैं। वहीं सुदर्शन ने 54.21 की औसत से 759 रन बनाए हैं। इसके अलावा जायसवाल ने 43.00 की औसत से 559 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरा खत्म होते ही टेस्ट कप्तान पर बड़ा फैसला, इतने मैचों के लिए बोर्ड ने किया टीम से बाहर

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!