Posted inAsia Cup

Asia Cup 2025 से Sanju Samson की छुट्टी, अब पूरे टूर्नामेंट में खेलेंगे Jitesh Sharma

Sanju Samson

Sanju Samson : संजू सैमसन (Sanju Samson) की टीम इंडिया (Team India) में पोजिशन को लेकर अब संशय के बादल मंडराने लगे हैं। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए चयनित टीम में उनको खिलाने तथा किस स्थान पर खिलाने को लेकर चर्चा चल रही है। न तो उन्हें ओपनिंग स्लॉट में रखकर टीम कॉम्बिनेशन बन पा रहा है और नही मध्यक्रम में टीम उनके अनुभव का ज्यादा फायदा उठा पाने की स्थिति में दिख रही है।

इस बीच Sanju Samson के लिए एकमात्र Suitable Position विकेटकीपर के तौर पर उनको मिल सकती है लेकिन उसके लिए भी जितेश शर्मा का एक फिनिशर के तौर पर उभर कर आना बड़ी बाधा बन रही है। लेकिन कुछ विशेषज्ञ एक विकेटकीपर के साथ टीम को ग्रेट फिनिशर की जरूरत होने की बात कह रहे हैं। ऐसे में जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को सैमसन (Sanju Samson) पर वरियता मिल सकती है।

Sanju Samson पर Jitesh Sharma को वरियता

Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया से बाहर रखना मैनेजमेंट के लिए भी आसान फैसला नहीं हो सकाता, लेकिन टीम संयोजन अहम है। वो भी एशिया कप जैसी प्रतियोगिता के लिहाज से।

सैमसन हाल के वर्षों में भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का अहम हिस्सा रहे हैं, लेकिन टूर्नामेंट के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को उप-कप्तान नियुक्त करने से बल्लेबाजी प्राथमिकताओं में बदलाव का संकेत मिला। गिल के शीर्ष क्रम में जगह पक्की होने के साथ, सैमसन के टीम में जगह बनाने की संभावना कम हो गई। टीम इंडिया वास्तविक रूप से अंतिम एकादश में केवल एक विशेषज्ञ विकेटकीपर-बल्लेबाज को ही शामिल कर सकता है।

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता (Deep Dasgupta) जैसे विशेषज्ञों का मानना है कि अगर Sanju Samson शीर्ष क्रम में फिट नहीं बैठते, तो विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू की उम्मीद कम होगी। उनके अनुसार, भारत को बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों के बीच संतुलन की जरूरत है, और उससे भी जरूरी है पांचवें या छठे नंबर पर एक स्वाभाविक फिनिशर की। इस भूमिका में, जितेश शर्मा बिलकुल फिट बैठते हैं, जिससे उनका दावा सैमसन से ज़्यादा मजबूत हो जाता है।

ये भी पढ़ें- Australia Tour पर संन्यास लेंगे Rohit-Virat, पूरी बात हो गई क्लियर

Finisher के रूप में Jitesh की धार

फिनिशिंग के मामले में जितेश सैमसन से स्पष्ट रूप से आगे हैं। दीप दासगुप्ता ने आईपीएल (IPL) को आधार बनाते हुए कहा कि जितेश ने हाल के सीजन में लगातार खुद को सर्वश्रेष्ठ आईपीएल फिनिशरों में से एक साबित किया है। दूसरी ओर, Sanju Samson पिछले 12 महीने से शीर्षक्रम में ही बल्लेबाजी कर रहे हैं। जबकि निचले क्रम में वो शायद ही कभी अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं। पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उनके आंकड़े निराशाजनक रहे हैं।

दीप दासगुप्ता ने यह भी कहा कि जितेश को इसी भूमिका के लिए तैयार किया गया है- देर से बल्लेबाजी करना, कम गेंदों का सामना करना, और फिर भी तेजी से प्रभाव डालना। तेज और स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ उनकी पावर-हिटिंग की क्षमता उन्हें एक बहुमुखी फिनिशर बनाती है, जिसकी भारतीय टीम को अपने मजबूत शीर्ष क्रम को मजबूत करने के लिए सख्त जरूरत है। अपने निडर इरादे के साथ, जितेश ऐसे गुण लाते हैं जो Sanju Samson इसी भूमिका में लगातार नहीं दिखा पाए हैं।

Jitesh पर हो रहा भरोसा

Sanju Samson और जितेश दोनों ही शुरुआत में एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन असली लड़ाई प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की है। जिसमें जितेश लगातार प्रतिस्पर्धा से आगे निकल गए हैं। उनके लगातार आईपीएल प्रदर्शन, तेज-तर्रार विकेटकीपिंग और दबाव को झेलने की क्षमता ने प्रबंधन को आश्वस्त किया कि वे ज़्यादा विश्वसनीय विकल्प हैं।

एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

स्टैंडबाय: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल।

ये भी पढ़ें- Asia Cup की डार्क हॉर्स साबित हो सकती ये टीम, भारत के नाक के नींचे से उठाकर ले जा सकती ट्रॉफी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!