Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 से संजू सैमसन की छुट्टी, इस वजह से नहीं खेल पाएंगे एक भी मैच

एशिया कप 2025 से संजू सैमसन की छुट्टी, इस वजह से नहीं खेल पाएंगे एक भी मैच 1

Asia Cup 2025: एशिया कप (Asia Cup) के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियां पुख्ता करने में जुटी हुई हैं। इस दौरान बीसीसीआई मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा कर दी है।

इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम (Team India) के नेतृत्व की जम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को सौंपी गई है। इसके साथ ही शुभमन गिल को उनका डिप्टी बनाया गया है। इस स्क्वॉड में भले ही संजू सैमसन (Sanju Samson) को जगह मिली है लेकिन उम्मीद जताई है कि उन्हें टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा। इसके पिछले की वजह अजीत अगरकर ने साफ कर दी है। तो आईए जानते हैं ऐसा क्यों-

Asia Cup 2025 के लिए हुआ Team India का ऐलान

BCCI

आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम के ऐलान के साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट के लिए भारत की रूपरेखा भी सामने रखी।

टूर्नामेंट का आगाज आज से 20 दिन बाद 9 सितंबर से होगा। जिसके लिए अभी से ही टीम अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। बोर्ड ने एशिया कप में भी सूर्यकुमार यादव पर ही भरोसा दिखाया है। सूर्या की ही कप्तानी में भारतीय टीम यूएई के लिए रवाना होगी। साथ बोर्ड ने शुभमन गिल को उनका डिप्टी बनाया है। गिल इसमें टीम उपकप्तान होंगे। बोर्ड ने इस 15 सदस्यीय टीम के अलावा भी 5 स्टैंड बाय खिलाड़ियों का चयन किया है जिनमें यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग : Asia Cup 2025 के लिए 15 सदस्यीय Team India का ऐलान, सूर्या कप्तान, तो इस पर्ची खिलाड़ी की सरप्राइज एंट्री

प्लेइंग में नहीं मिलेगा संजू का मौका

एशिया कप के लिए संजू सैमसन को भारतीय टीम में जगह मिली है। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कुछ ऐसी बात कह दी है जिसके बाद से यह उम्मीद जताई जा रही है कि संजू सैमसन एक भी मैच की प्लेइंग का हिस्सा नहीं होंगे।

दरअसल जब अजीत अगरकर से एक पत्रकार ने संजू और ओपनिंग जोड़ी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अभिषेक के साथ 2 बेहतरीन जोड़ी गिल और संजू सैमसन हैं। अभी से तय नहीं है कि क्या कॉम्बिनेशन बनेंगे यह कप्तान और कोच दुबई पहुंचने के बाद ही तय करेंगे। हालांकि इसके बाद यह कहा जा रहा है कि  शुभमन गिल टीम के उपकप्तान हैं तो उन्हें प्लेइंग में तो जरूर ही जगह मिलेगी और ऐसे में कप्तान के पास संजू को खेलाने के लिए जगह नहीं बचेगी।

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया

सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.

FAQs

एशिया कप के लिए भारत का कप्तान उपकप्तान किसे बनाया गया है?
एशिया कप के लिए भारत का कप्तान उपकप्तान क्रमशः सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान को बनाया गया है।
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान मैच कब खेला जाएगा?
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: अभिमन्यु (कप्तान), रियान (उपकप्तान), जायसवाल, शमी, मुकेश… टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिय़ा का ऐलान

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!